मिहिजाम. कांग्रेस पार्टी ने संविधान रक्षक अभियान के तहत सिवलीबाड़ी पंचायत अंतर्गत महुलबोना गांव में विरोध प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दाउद अंसारी ने की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संविधान के साथ छेड़छाड़ कर इसमें बदलाव का प्रयास कर रही है. केंद्र के इस मंसूबे को सफल होने नहीं दिया जायेगा. पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय कुमार दुबे ने कहा कि भाजपा सरकार के इरादे अच्छे नहीं हैं. सरकार संविधान में छेड़छाड़ करने में जुटी है. इसे कांग्रेस पार्टी कभी सहन नहीं करेगी. कांग्रेस पार्टी का यह अभियान राज्य के हर गांव और जिले में चलाया जा रहा है. अभियान 25 जनवरी तक चलेगा. कहा कि कांग्रेस पार्टी उन वर्गों के अधिकारों की रक्षा करना चाहती है, जिन्हें भाजपा सरकार कमजोर करने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि संविधान में कोई भी बदलाव नहीं पाये. यह देश बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के संविधान के तहत चलेगा न कि भाजपा के संविधान के तहत. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अभय कुमार पांडे, जिला प्रभारी मधुसूदन चंद्रमुखी, शिवधन हांसदा, उमापद बाउरी, काजल भंडारी भैरव मांझी, विद्युत मंडल, ताहिर हुसैन, माधव मंडल, इस्लाम अंसारी, मुबारक अंसारी, दीपक खां, महेश्वर मुर्मू, इरफान अंसारी, वाहिल अली अंसारी, मजीद अंसारी, जयदेव मरांडी, तस्लीम अंसारी, राजेश हेंब्रम, मिराज अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी, प्रदीप बेसरा, सुनीता पहाड़िया, शांति बाउरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है