11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे दिन कनकनी वाली ठंड ने लोगों को किया परेशान, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री पर पहुंचा

पूरे दिन कनकनी वाली ठंड ने लोगों को किया परेशान, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री पर पहुंचा

प्रतिनिधि, कटिहार मौसम के करवट लेने से एक बार फिर बुधवार के दिन लोगों की परेशानी बढ़ा दी. मंगलवार को मौसम ने जहां साथ दिया तो बुधवार के दिन मौसम के गिरते टेंपरेचर कनकनी ने लोगों को ठंड का भरपूर एहसास दिला दिया. जिस कारण से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया. बुधवार को सुबह से लेकर रात ठंड का भरपूर एहसास रहा. बुधवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस मापा गया. सुबह कोहरा और चल रहे हवा ने ठंड को बढ़ाये रखा. बुधवार के दिन सुबह से ही टेंपरेचर में गिरावट रही. सुबह का टेंपरेचर न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस तक मापा गया. जबकि दिन चढ़ने के बाद तीन से चार डिग्री सेल्सियस ही टेंपरेचर में बढ़त रही. उच्चतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंच पाया. कुछ देर के लिए सूरज निकलने से दोपहर के समय ही कुछ घंटे तक ही दोपहर में टेम्प्रेचर में बढ़त रहा. सुबह लेट से ही सही कोहरे को चीरते हुए सूर्य देवता दर्शन तो दिए लेकिन उनकी तपिश में ज्यादा गर्मी नहीं रही. यह स्थिति अभी एक-दो दिन और आगे रहेगी. मौसम विभाग की माने तो आगे एक-दो दिन तापमान में बढ़त की कोई संभावना नहीं है. पूरे दिन ठंड से बचाव को लेकर लोग स्वेटर, जैकेट चादर, ओढ़े मफलर बांधे सड़कों पर चलते दिखाई पड़े. जबकि ठंड के लगातार बढ़ने के साथ बाजार में गर्म कपड़ों की दुकान पर भी रौनक एक बार और बढ़ गई है. छोटे बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा हो रहे है परेशान ———————————————————– बुधवार को बढ़ते ठंड में पूरी तरह से कनकनी बढ़ा दी है. कनकनी भी कुछ ऐसी की ठंड के कारण हाथ पांव सुन हो जाते हैं. जिस कारण से खासकर के छोटे बच्चों का हाल बेहाल हो गया है. इसके अलावा बुजुर्गों की भी परेशानी काफी बढी हुई है. खास करके चल रहे सुबह स्कूली बच्चों का हाल ठंड के कारण बेहाल हो गया है. बढ़ती ठंड के बीच अभी तक ठंड के कारण सरकार की स्कूल की छुट्टी का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. इस बढ़ती ठंड के कारण अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाह रहे हैं. लेकिन स्कूल की पढ़ाई और पेनाल्टी को ध्यान में रखते हुए छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल भेजने के लिए मजबूर हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें