किशनगंज.किशनगंज मोतिहारा स्थित पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में 6 छठी कक्षा में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आगामी 18 जनवरी शनिवार को जिले के सात अलग- अलग केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. इस प्रवेश परीक्षा में कुल 2235 छात्र- छात्राएं भाग लेंगी. इस परीक्षा की तैयारी को ले बुधवार को डीईओ कार्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी नासीर हुसैन की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई. जिसमें बीईओ,सभी केंद्र अधीक्षक, नवोदय विद्यालय के सभी केंद्रों में नियुक्त सीएलओ तथा प्राचार्य नवोदय विद्यालय मो मेराज आलम सम्मिलित थे. नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा प्रभारी विजय राय ने उपस्थित सदस्यों को परीक्षा सुचारू रूप से कदाचार मुक्त वातारण में संपन्न कराने के लिए व्यापक निर्देश दिए. ज्ञातव्य हो कि इस प्रवेश परीक्षा के लिए सात ब्लॉक के लिए सात केंद्र बनाए गए हैं जिसमें लाइन उर्दू मिडिल स्कूल 286 बच्चे, यू एच एस गाछपाड़ा 248 बच्चे, प्लस टू गर्ल्स हाय स्कूल 570 बच्चे, नेशनल हाय स्कूल किशनगंज 390 बच्चे, बेथल मिशन स्कूल 224 बच्चे किशनगंज,प्रताप मिडिल स्कूल किशनगंज 129 बच्चे, इण्टर हाय स्कूल किशनगंज 388 कुल 2235 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित होंगे. श्री राय ने बताया कि परीक्षार्थी को 10.30 बजे के बाद केंद्र के अन्दर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी तथा अंतिम प्रविष्टि 11.30 बजे के बाद प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. प्रश्न पत्र 11.15 बजे दिया जाएगा परीक्षा 11.30 बजे सुबह से अपराह्न 1.30 बजे तक चलेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा से संबंधित व्यापक निर्देश दिए उन्होंने बताया कि दिव्यांग छात्र छात्रा को 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षार्थी एडमिट कार्ड के अतिरिक्त एक पहचान पत्र लाएंगे. 1.30 बजे अपराह्न से पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है