आज होगा आशीर्वाद एकेडमी शीतलपुर और रामपुर कॉलोनी जमालपुर के बीच फाइनल मुकाबला मुंगेर स्व. चरणजीत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच बुधवार बोचाही मैदान में खेला गया. जिसमें आशीर्वाद एकेडमी शीतलपुर ने टाउन क्लब मुंगेर में 5-1 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. गुरुवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आशीर्वाद एकेडमी और रामपुर कॉलोनी जमालपुर के बीच खेला जायेगा. डॉ भीमराव अंबेडकर सपोर्टिंग क्लब बोचाही के तत्वावधान में यह टूर्नामेंट चल रहा है. मुख्य अतिथि सेवानिवृत डीएसपी सुरेंद्र पासवान और रिटार्यड एसआई नारद पासवान ने मैदान जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और गैंद में कीक मारकर मैच की शुरुआत की. खेल के प्रारंभ से ही आशीर्वाद एकेडमी के खिलाड़ियों ने टाउन क्लब मुंगेर टीम पर दबाव बनाये रखा. आशीर्वाद एकेडमी के खिलाड़ी रोहन कुमार ने तीन गोल और निखिल कुमार ने दो गोल किया. जबकि टाउन क्लब की ओर से मात्र सुमन कुमार एक गोल करने में कामयाब रहा. इस तरह आशीर्वाद एकेडमी की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबला 5-1 से जीत कर टूर्नामेंट के फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. निर्णायक की भूमिका में राहुल कुमार, रजी अहमद,अजय कुमार, संतोष कुमार तथा उद्घोषक की भूमिका में महमूद आलम थे. बुधवार की सुबह में महिला फुटबॉल फैंसी मैच खेला गया. जिसमें सफियाबाद की टीम ने बोचाही को पराजित किया. खेल को सफल बनाने मे आयोजक मंडल के अर्जुन पासवान, सागर कुमार शैलेंद्र, धर्मेंद्र कुमार का योगदान सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है