11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार हो रही आगजनी की घटना से चिंतित ग्रामीणों ने विधायक से सुनायी व्यथा

विधायक हाजी इजहार असफी ने रविवार को प्रखंड के तेघरिया पंचायत के वार्ड संख्या चार स्थित तेघरिया गांव में आगजनी की घटना का जायजा लिया.

कोचाधामन. विधायक हाजी इजहार असफी ने रविवार को प्रखंड के तेघरिया पंचायत के वार्ड संख्या चार स्थित तेघरिया गांव में आगजनी की घटना का जायजा लिया. इस दौरान लोगों ने विधायक हाजी इजहार असफी को आगजनी की हो रही घटना की जानकारी देती हुए कहा कि बीते पांच दिनों में गांव में अबतक 13 बार आगजनी की घटना घटित हुई है. अक्सर अचानक आग पुआल का ढेर में लग जाता है. वहीं विधायक हाजी इजहार असफी ने इसकी जानकारी थानाध्यक्ष कोचाधामन रंजय कुमार सिंह को देते हुए कहा कि गांव के लोग सहमे हुए हैं.उन्होंने थानाध्यक्ष से रात्रि पुलिस की गश्ती बढ़ाने को कहा है.इस दौरान विधायक हाजी इजहार असफी ने अंचल अधिकारी प्रभाष कुमार को घटना की जानकारी दी और सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने बताया कि तीन साल पहले इसी तरह की घटना हिम्मत नगर पंचायत के डलिया गांव में भी घटित हुई थी यहां भी एक सप्ताह से अधिक दिनों तक गांव में आगजनी की घटना घटित हुई थी. फिर एक साल पहले चैनपुर में भी इसी तरह की आगजनी की घटना ने लोगों का जीना हराम कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें