मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन लेने के लिए दो मरीज आपस में भिड़ गये. दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. निजी गार्ड ने दोनों को हटाया़ इसके बाद दोनों को एंटी रैबीज इंजेक्शन दिया गया. जानकारी के अनुसार राजेश कुमार एंटी रैबीज इंजेक्शन लेने के लिए लाइन में लगे थे. इसी बीच तरुण कुमार नाम के एक व्यक्ति लाइन के बाहर से सूई लेने के लिए पर्ची बढ़ा दिया. इस बात पर अन्य मरीज विरोध करने लगे. इस दौरान राजेश कुमार से तरुण कुमार उलझ गये. दोनों के बीच पहले बहस हुई. फिर हाथापाई होने लगी. इस बीच अन्य मरीज जो लाइन में लगे थे, वह बरामदे से नीचे उतर गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है