वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कांटी में एनएच किनारे एक पेट्रोप पंप के पास एनएचएआइ द्वारा एप्रोच पथ में नाला निर्माण व ड्रेन बनाने को लेकर एक माह से गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. ऐसे में कोई भीषण दुर्घटना घटने की आशंका जताते हुए पेट्रोल पंप मालिक सह पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामाधार पांडेय ने डीएम से शिकायत की है. जिसमें इन्होंने बताया कि पेटी कांट्रैक्टर द्वारा दबाव बनाया जा रहा है कि इस निर्माण में सहयोग करे तभी मोटरेबल पथ का निर्माण संभव है अन्यथा नहीं. क्योंकि अन्य लोगों को भी इसमें हिस्सा देना होता है. ऐसे में डीएम से अनुरोध किया है मामले में जांच कर अविलंब उचित कार्रवाई की जाये. यह गड्ढा कांटी थर्मल के पास फ्लाइओवर के उत्तर दिशा की ओर है, इस रोड में बहुत हेवी ट्रैफिक रहता है. अभी एनएचएआइ द्वारा एनएच का मेंटेनेंट चलता रहता है इस कारण एनएच के सर्विस लेन में वाहनों का दबाव अधिक रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है