चतरा. जिले में बुधवार तड़के घना कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी काफी कम रही, जिसके कारण चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशानी हुई. चालक काफी धीमी गति से लाइट जला कर वाहन चलाते दिखे. कोहरा के कारण ठंड भी बढ़ गयी हैं. दोपहर में हल्का धूप निकली, लेकिन ठंड में कोई कमी नहीं आयी. इन दिनों तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक जाते हैं. सुबह 10 बजे के बाद ही घर से निकल रहे हैं. लोग अलाव ताप कर ठंड से बचाव कर रहे हैं. लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं. सर्द हवा भी चल रही है. ठंड से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चो, बुजुर्ग व मजदूरों को हो रही है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड का असर बढ़ा हैं. ठेला, रिक्शा चालक व दैनिक मजदूरों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. शाम ढलते ही चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसर जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है