11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह में 8500 क्विंटल धान की खरीदा

टंडवा रोड स्थित सिमरिया पैक्स लिमिटेड कार्यालय व इचाक पैक्स धान अधिप्राप्ति केंद्र में एक माह में 8500 क्विंटल धान की खरीदारी हुई है.

सिमरिया. टंडवा रोड स्थित सिमरिया पैक्स लिमिटेड कार्यालय व इचाक पैक्स धान अधिप्राप्ति केंद्र में एक माह में 8500 क्विंटल धान की खरीदारी हुई है. सिमरिया पैक्स में 175 किसानों से आठ हजार क्विंटल व इचाक पैक्स में 25 किसानों से 500 क्विंटल धान की खरीदारी की गयी. दोनों केंद्रों में जबड़ा, बगरा, सबानो, पगार, सोहर, डाड़ी, एदला, पुंडरा, सिकरी, टूटीलावा, मनातू, हुरनाली, तलसा, आमगांवा, नावाटांड़, शिला, इचाक, बिरहु, चोपे आदि गांव के किसानों से धान की खरीदारी की गयी है. किसानों से धान 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदारी की गयी है. धान बिक्री करने वाले किसानों का भुगतान प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है. पैक्स अध्यक्ष गणेश दांगी व गौतम सिंह ने कहा कि धान खरीदारी कार्य चल रहा है. गणेश दांगी ने बताया कि गोदाम भरा हुआ है. कंपनी द्वारा गोदाम से धान का उठाव नही किया जा रहा है. जिससे काफी परेशानी हो रही है. किसानों से धान की खरीदारी करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि कई किसानों से अभी भी धान की खरीदारी किया जाना है. 500 किसानों से धान की खरीदारी करना बाकी है. उन्होंने कंपनी से जल्दी से धान का उठाव करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें