Patna News: पटना बाईपास स्थित फोर्ड हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने 6 गोली खाए एक 25 वर्षीय युवक की जान बचा ली. पिछले दिनों जमीन को लेकर हुए झगड़े के दौरान विपक्षी पार्टी ने लगभग डेढ़ किमी तक उसका पीछा कर सीना, पेट, जांघ और पेशाब के रास्ते के आसपास में उसे कुल 6 गोलियां मारी. आनन – फानन में परिजन उसे फोर्ड हॉस्पिटल लेकर आए. यहां 3 घंटे तक सर्जरी चली, जिसके बाद उसे बचा लिया गया. युवक सम्पतचक का रहने वाला है.
डॉक्टर ने क्या बताया
फोर्ड हॉस्पिटल के डायरेक्टर और ऑपरेशन करनेवाले जनरल सर्जन डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि यह केस काफी क्रिटिकल था. युवक के पेशाब के एरिया के अलावा सीने में फेंफड़ा और आंत में भी गोली लगी थी. युवक लगभग 10 दिन पहले भर्ती हुआ था. अत्यधिक रक्त स्त्राव के कारण स्थिति उसकी नाजुक थी. 3 घंटे तक चली सर्जरी में पेशाब के रास्ते के साथ-साथ फेफड़ा और आंत को भी बचा लिया गया. युवक अब बिल्कुल ठीक है. उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है. सर्जरी को सफल बनाने में डॉ. प्रभात और डॉ. नितेश ने योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें: भूमि विवाद में चली दर्जनों राउंड गोलियां, टीकापट्टी थाने से 200 मीटर की दूरी पर हुई वारदात