11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे की खाली पड़ी जमीन का किया जायेगा कॉमर्शियल उपयोग: डीआरएम

अमृत भारत स्टेशन के कामों को मार्च तक पूरा करने का निर्देश

साहिबगंज. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर चल रहे सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों का बुधवार को डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया. डीआरएम ने अपने विशेष सैलून से संकरी गली स्टेशन पर साइडिंग का निरीक्षण करते हुए साहिबगंज पहुंचे. यहां उन्होंने स्टेशन परिसर, रनिंग रूम, रेलवे स्कूल, और रेलवे की खाली पड़ी जमीन का गहराई से निरीक्षण किया. डीआरएम ने बताया कि, अमृत भारत स्टेशन योजना के पहले फेज का कार्य अपने अंतिम चरण में है. उन्होंने कार्यरत एजेंसियों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और मार्च 2025 तक कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिये. डीआरएम ने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. स्टेशन का सौंदर्यीकरण और विकास यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनायेगा. निरीक्षण के दौरान डीआरएम मनीष गुप्ता ने साहिबगंज में रेलवे की खाली पड़ी जमीन के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रेलवे यह आकलन कर रही है कि खाली जमीन को कैसे उपयोग में लाया जाये. यदि जमीन का आधिकारिक उपयोग संभव नहीं हुआ, तो इसका व्यावसायिक उपयोग करने के प्रयास किये जायेंगे. इस प्रक्रिया को रेलवे मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद ही अंतिम रूप दिया जायेगा. यात्रियों और कर्मचारियों को मिलेगा शुद्ध पेयजल डीआरएम ने पेयजल व्यवस्था पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों और कर्मचारियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. पानी की गुणवत्ता की नियमित जांच की जायेगी और गड़बड़ी मिलने पर तुरंत ठीक किया जायेगा. उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में तेजी लायी जाये. साहिबगंज रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर सामान स्कैनर की समस्या पर भी डीआरएम ने संज्ञान लिया. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान लगाये गये स्कैनर मशीन को जल्द ही जांच कर चालू कराया जायेगा. निरीक्षण के दौरान सीनियर डीसीएम अंजन, डीएससी एके कुल्लू, सीनियर डीइइ चंद्र कुमार पटेल, सीनियर डीएसटीई आदित्य अंबर, और अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें