राजमहल/उधवा. सीएस डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दवा वितरण केंद्र, ओपीडी रूम, रजिस्ट्रेशन काउंटर व वार्ड में भर्ती मरीज से स्वास्थ्य व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली. डॉक्टर किस प्रकार से इलाज कर रहे हैं. दवा अस्पताल से दी जा रही है या नहीं. ब्लड जांच, प्रसव रूम, छोटे बच्चों को नियमित टीकाकरण, सियार, सांप एवं बिल्ली के काटने की दवा अस्पताल में उपलब्ध है कि नहीं आदि जानकारी ली. जांच के दौरान अस्पताल में ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर देवेंद्र बॉस से भी जानकारी ली गयी. सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया कि समय पर अस्पताल पहुंचें. अपनी जिम्मेवारी का ख्याल करें. ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करें. अस्पताल में आए हुए मरीजों की स्वास्थ्य का ख्याल प्रभारी रखेंगे. कहा कि जांच के उपरांत दवा अस्पताल से दी जाय. मौके पर डॉ देवेंदु बॉस, डॉ खालिद अंसारी, अमित कुमार, रवींद्र तुरी, अरुण कुमार, सुशील कुमार सहित अन्य मौजूद थे. वहीं उधवा प्रतिनिधि के अनुसार, बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उधवा का सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने औचक निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार सीएस ने निरीक्षण के क्रम में ओपीडी सेवा, पेशेंट वार्ड, उपस्थिति पंजी, प्रसव कक्ष, चिकित्सक व एएनएम ड्यूटी रोस्टर एवं अस्पताल में साफ-सफाई आदि का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पारा मेडिकल कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने को कहा. मौके पर स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है