मंडरो. प्रखंड के सभी ग्राम प्रधान द्वारा प्रखंड परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान के प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल हांसदा के नेतृत्व में व साहिबगंज ग्राम प्रधान के जिलाध्यक्ष लच्छु मुर्मू की उपस्थिति में एक दिवसीय धरना दिया गया. सभी ग्राम प्रधानों द्वारा होली कोड़ा की हत्या मामले में जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गयी. इस दौरान मंडरो अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से झारखंड सरकार को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि झारखंड में अक्सर देखा जाता है कि ग्राम प्रधानों पर अपराधियों द्वारा हमला हो रहा है. इसकी जीता जागता उदाहरण मिर्जाचौकी महादेववरण के ग्राम प्रधान होली कोड़ा का है. ऐसी घटनाओं से हम सभी ग्राम प्रधान भयभीत हैं. हम ग्राम प्रधान सरकारी जमीन एवं रैयती जमीन की सुरक्षा तत्परता से करते हैं. इस कार्य में काफी कठिनाई हो रही है. गांव में भी कुछ दलाल हमेशा जान मारने की धमकी देते रहते हैं. ग्राम प्रधानों की हत्या होती है तो आश्रितों को 10 लाख रुपये की बीमा सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. मिर्जाचौकी महादेववरण के ग्राम प्रधान होली कोड़ा के आश्रितों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए. ग्राम प्रधान होली कोड़ा की हत्या करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. इन सभी मांगों को लेकर धरना दिया गया. मंडरो बीडीओ सह सीओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया. मौके पर ग्राम प्रधान प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल हंसदा, महावीर हांसदा, श्रीमत सोरेन, मैसा पहाड़िया, मदन सोरेन, होपन किस्कू, रामू मरांडी, सूरजा पहाड़िया सहित दर्जनों ग्राम प्रधान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है