जगदीशपुर व रजौन प्रखंड के माफिया हैं सक्रीय
बांका/ रजौन. प्रखंड क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है. क्षेत्र में बालू माफिया अभी सक्रीय हैं, जिनकी मोटी कमाई अवैध बालू की बिक्री है. इस कारोबार में कई पासर गिरोह सक्रीय हैं. जो रात के अंधेरे में अवैध रूप से बालू उत्खनन कर भागलपुर व गोड्डा सहित अन्य जगहों पर बेचते हैं. इससे यहां सरकार को राजस्व की भी हानि हो रही है. मालूम हो कि क्षेत्र के डरपा, रामपुर, अमदाहा, चाकुलिया, कैथा, सिंहनान आदि प्रतिबंधित घाटों से जगदीशपुर प्रखंड एवं रजौन प्रखंड के माफियाओं के द्वारा खुलेआम अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर बेचा जा रहा है. साथ ही घाट किनारे जाने वाली सड़क मार्ग में शाम होते ही डंपिंग का कार्य शुरू हो जाता है. और मध्य रात्रि के बाद ट्रक के सहारे डंप बालू को लोड कर अन्यत्र जगह ले जाकर बेचा जाता है. इस खेल में जुगाड़ गाड़ी, ठेला, ट्रैक्टर व ट्रक आदि वाहनों का इस्तेमाल होता है. जिसके कारण क्षेत्र के टेकनी-रामपुर मार्ग, भगवानपुर मार्ग की स्थिति चलने लायक नहीं बची है. सड़क पर बालू की मोटी परतें बिछ गयी है. ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि बालू उत्खनन कार्य को अंजाम देने में मोटरसाइकिल पर घूमने वाले पासर की भूमिका भी अहम है. रात के अंधेरे में पुलिस की रैकी कर ऐसे पासर ट्रैक्टर चालकों को गंतव्य स्थान के लिए पास कराते हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अगर बालू का उठाव नहीं होता है तो इन प्रतिबंधित घाटों के मुख्य मार्गों पर बालू की मोटी परत कैसे बिछ गयी है. साथ ही सड़क किनारे डंपिंग बालू किसकी है. उधर बालू माफिया के विरूद्ध खनन व पुलिस विभाग के द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है. बावजूद इस पर अभी तक लगाम नहीं लग पाया है. इसको लेकर प्रतिबंधित घाट के किसान व ग्रामीण खासे रोष में हैं.किसानों की मानें तो उनका कहना है कि बालू के उठाव हो जाने से पानी का जलस्तर लगातार नीचे गिर रहा है. जिससे किसानी कार्य दूभर होते जा रहा है. इसके लिए स्थानीय किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. उधर पुलिस की मानें तो क्षेत्र में बालू का उठाव पूर्णत: बंद है. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मालूम हो कि पूर्व में बालू के इस खेल में कई थानोंदारों पर कार्रवाई हुई है. साथ ही रजौन थाना के कथित चालक व चौकीदार तक पर कार्रवाई हो चुकी है. मामले में थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि क्षेत्र में अवैध रूप से बालू का उत्खनन नहीं हो रहा है. वहीं एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि मामले की जांच करायी जायेगी. किसी भी कीमत पर अवैध रूप से बालू खनन नहीं होने दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है