भागलपुर. जिला स्वास्थ्य समिति के जिला सामुदायिक उत्प्रेरक भरत कुमार सिंह को बेस्ट डीसीएम का अवार्ड प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी. बुधवार को बापू सभागार पटना में आयोजित समारोह में वह सम्मानित हुए. भरत को यह अवार्ड जिले में आशा कार्यक्रम व आयुष्मान कार्ड में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए दिया गया. कार्यक्रम में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. ———————– ठंड में इलाज कराने कम मरीज आये भागलपुर. मायागंज व सदर अस्पताल के ओपीडी में बुधवार को इलाज कराने कम मरीज आये. मायागंज अस्पताल में 1404 मरीजों का इलाज हुआ. जबकि सामान्य दिनों में मरीजों की संख्या औसतन दो हजार रहती है. इधर, सदर अस्पताल में सामान्य से 50 प्रतिशत कम मरीज आये. करीब 500 मरीजों का इलाज हुआ. दोपहर एक बजे तक सिर्फ 470 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. अस्पताल प्रभारी डाॅक्टर राजू ने बताया कि ठंड के कारण ओपीडी में मरीज घटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है