11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटी मस्जिद के पास जलसा का आयोजन

शहर के मुख्य बाजार स्थित छोटी मस्जिद के पास मंगलवार की रात जलसा हुआ.

मेदिनीनगर. शहर के मुख्य बाजार स्थित छोटी मस्जिद के पास मंगलवार की रात जलसा हुआ. इसका आयोजन अशरफी कमेटी ने किया. बताया जाता है कि इस्लाम धर्म के चौथे खलीफा मौला मुश्किल कुशा हजरत अली रजिअल्लहो अलैहे के पैदाईश के अवसर पर जलसा का एहतेमाम किया गया है. इसका संचालन गुफरान हाफिज ने किया. नात पाक से जलसा की शुरुआत की गयी. इस दौरान हाफिज मेराज, हाजी जसीमुद्दीन कारी, अदनान काशिफ ने नात पाक पेश किया. जलसा में नारे तकबीर अल्लाहू अकबर, नारे रिसालत या रसूल अल्लाह की सदा गूंजती रही. नूरी मस्जिद के पेश इमाम महताब अहमद नूरी ने इस्लाम धर्म के चौथे खलीफा मौला मुश्किल कुशा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. छोटी मस्जिद के खतीब व इमाम हाफिज कारी मुफ्ती मौलाना जुबैर अख्तर बरकाती ने हजरत अली के जीवन दर्शन की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर मौलाना महताब आलम जियाई, एजाज मौलाना, अशरफी कमेटी के सदर लड्डू राइन, सीटू आलम, नेहाल खान, जीशान खान, ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद, समाजसेवी सैयद नूर मोहम्मद उर्फ तुल्लू व चौक बाजार मस्जिद के सेक्रेटरी मुबीन अख्तर, शाहरुख राईन, जफर महबूब, इस्माइल खलीफा, मौज्जा, शाहिद आलम खलीफा, मजहर आलम, अरमान खलीफा सहित काफी संख्या मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें