विश्रामपुर. विश्रामपुर -मझिआंव विधानसभा क्षेत्र के सभी भाजपा मंडल अध्यक्षों ने कहा कि पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के राजनीति से संन्यास लेने के बात अफवाह है. मालूम हो कि एक दिन पहले मंगलवार को पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की थी. मंडल अध्यक्षों ने कहा कि श्री चंद्रवंशी भाजपा के प्रादेशिक व विश्रामपुर विस क्षेत्र के सर्वमान्य नेता हैं. वे अभी सक्रिय राजनीति में बने रहेंगे. उनके नेतृत्व में ही कार्यकर्ता अगले पांच वर्षों तक क्षेत्र में संगठन को और मजबूत करने का कार्य करेंगे. अगला विधानसभा चुनाव भी इनके नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा. सभी भाजपा मंडल अध्यक्षों बुधवार को विश्रामपुर के नावाडीह कला स्थित आरसीआइटी के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे. मंडल अध्यक्षों ने कहा कि क्षेत्र में यह अफवाह फैलायी जा रही थी कि पूर्व मंत्री सह विश्रामपुर विस क्षेत्र से चार बार के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी चुनावी राजनीति से संन्यास ले रहे हैं. भाजपा के विश्रामपुर नगर मंडल अध्यक्ष बबन राम ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रवासियों की भी यही इच्छा है कि रामचंद्र चंद्रवंशी राजनीति में अभी सक्रिय रहें. इनके दिशा निर्देशन में ही पार्टी आगे भी बेहतर करेगी. ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अमरेश तिवारी ने कहा कि हम सब अगले पांच वर्षों तक श्री चंद्रवंशी के नेतृत्व में मजबूत विपक्ष की भूमिका अदा कर पायेंगे. सही कार्यों का समर्थन करेंगे और गलत कार्यों का विरोध करेंगे.आगामी विस चुनाव भी इन्हीं के नेतृत्व में लड़ेंगे और भारी अंतर से जीतेंगे भी. प्रेसवार्ता में भाजपा के ऊंटारी रोड मंडल अध्यक्ष सुशील ठाकुर, पांडू मंडल अध्यक्ष प्रेम शंकर सिंह, नावा बाजार अध्यक्ष महादेव यादव, मझिआंव नगर अध्यक्ष पवन गुप्ता, मझिआंव ग्रामीण अध्यक्ष दीपक चौहान, बरडीहा अध्यक्ष संजय यादव, कांडी अध्यक्ष शशि रंजन दुबे, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलला दुबे, जिला कार्यसमिति सदस्य उमा यादव, अल्पसंख्यक मोर्चा के इदरीश हवारी, उपेंद्र तिवारी, संजय तिवारी, रघुवीर सिंह चंद्रवंशी, आनंद चंद्रवंशी सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है