10.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज इंटरनेशनल स्कूल ने सेना दिवस मना

जिला मुख्यालय स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को सेना दिवस मना. इसकी शुरुआत स्कूली बच्चों ने इंडियन आर्मी को सलामी देकर की.

कोडरमा बाजार. जिला मुख्यालय स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को सेना दिवस मना. इसकी शुरुआत स्कूली बच्चों ने इंडियन आर्मी को सलामी देकर की. मौके पर स्कूल की निदेशिका संपा सिंह ने कहा कि देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए सेना के जवान अपने प्राणों की भी आहुति दे देते हैं. हम इनके त्याग, बलिदान और अदम्य साहस की जितनी प्रशंसा करें वह कम है. उन्होंने कहा कि देश के जवान भीषण ठंड ,तपती गर्मी और मूसलाधार बारिश का परवाह किये बिना एक प्रहरी के रूप में बॉर्डर पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं. स्कूल के चेयरमैन रामलखन सिंह ने कहा कि भारत में पहली बार 15 जनवरी 1949 को सेना दिवस मनाया गया था, तब से प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को इसका आयोजन किया जा रहा है. वहीं प्राचार्य राहुल घोष ने कहा कि सेना के जवानों के अमूल्य योगदान और कर्तव्यनिष्ठा के कारण हम सभी अमन, शांति और खुशहाली से साथ अपने घरों में रह रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान आयोजित विशेष सभा में स्कूली बच्चों ने बारी बारी से अपने विचार प्रस्तुत किया. मौके पर स्कूली बच्चों के अलावे शिक्षक शिक्षिकाएं आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें