सिमडेगा. सदर अस्पताल के सामने महिला थाना के नये भवन का उदघाटन बुधवार को सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, डीसी अजय कुमार सिंह, एसपी सौरभ कुमार ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण व फीता काट कर किया. इसके बाद थाना भवन में बने विभिन्न कमरों का अवलोकन किया गया. थाना परिसर में बच्चों के खेलने के लिए बने कक्ष का विधायकों ने सराहना की. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि हर नारी को समय पर न्याय मिलना चाहिए. महिला थाना का भवन बनने से लगभग सभी परेशानी दूर होंगी. हर नारी को न्याय मिले, इस दिशा में पुलिस गंभीरता बरतें. विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार ने महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा को लेकर गंभीर है. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि महिला थाना महिलाओं को न्याय दिलाने के उद्देश्य से बनाया गया गया है. लेकिन कई बार न्याय की गुहार लेकर पहुंची महिलाओं को निराशा हाथ लगती है. महिला थाना का अपना भवन बन चुका है. अब महिलाओं को न्याय दिलाने की प्रक्रिया में तेजी लायी जायें. कहा कि थाना पहुंची हर महिला को सुलभ व त्वरित न्याय दिलायें. उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने कहा कि पूरे झारखंड में सिमडेगा में बने महिला थाना का नया भवन सबसे अलग है. यहां पर महिलाओं से संबंधित हर पहलुओं पर काम किया गया है. महिला थाना में आने के बाद महिलाओं का यह एहसास भी नहीं होगा कि वे थाना में आयी है. ऐसा माहौल महिला थाना के नये भवन में उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है. एसपी सौरभ कुमार ने कहा कि थाना पहुंचने वाली हर महिलाओं को समय पर न्याय दिलाया जा रहा है. महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटना को रोकने को लेकर पुलिस गंभीर है. 24 घंटे हर जगह पुलिस गश्ती की जा रही है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे को भी एक्टिव किया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में सिर्फ पीसीआर वाहन के माध्यम से ही पुलिस की गश्ती की जाती थी. लेकिन अब पैदल भी पुलिस गश्ती की जाती है. समारोह में अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र, एसडीपीओ बैजू उरांव, डीएसपी रणवीर सिंह, सीओ मो इम्तियाज अहमद, जिप सदस्य जोसिमा खाखा, सामरोम पॉल तोपनो, झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडूलना, विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, झामुमो जिला सचिव शफीक खान, शशि गुड़िया, लखन गुप्ता, महावीर बड़ाइक आदि उपस्थित थे.
पारिवारिक संबंधों की भावना प्रकट कर रही है थाना भवन में बनी पेंटिंग :
महिला थाना का माहौल एक थाना के जैसा नहीं लगता. महिला थाना के नये भवन के हर कमरे में महिलाओं को पेंटिंग के माध्यम से कई संदेश देने का काम किया गया है. महिला थाना के प्रत्येक कमरे में भावनात्मक पेंटिंग उकेरी गयी है. एसपी सौरभ कुमार का यह मानना है कि महिला थाना के प्रत्येक कमरे में की गयी पेंटिंग व तस्वीर के भाव से महिलाओं का हृदय परिवर्तन हो सकता है. प्रत्येक कमरे में महिलाओं की शादी के बाद बिताये गये कुछ सुनहरे पल, उनके संतान के लालन-पालन और लाड प्यार को पेंटिंग के माध्यम से दिखाया गया है. ऐसे में अगर महिलाएं तलाक से संबंधित या अन्य पारिवारिक समस्याओं से तंग आकर महिला थाना आती है, तो उनका मार्गदर्शन व हृदय परिवर्तन करने में यह पेंटिंग अहम भूमिका निभा सकती है. महिला थाना भवन के उद्घाटन पर आनेवाले समस्त लोगों ने पेंटिंग की तारीफ की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है