संवाददाता, हसनपुरा. जिले के चर्चित खान ब्रदर्स में शामिल मो. रईस खान व मो.अयूब खान ने बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी (आर) की सदस्यता ग्रहण किया. इसको लेकर प्रखंड के सहुली स्थित पब्लिक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में नव संकल्प सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की उपस्थिति में खान ब्रदर्स ने लोजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पासवान ने कहा कि खान ब्रदर्स् को पार्टी से जुड़ने पर सीवान ही नहीं प्रदेश में नयी ताकत मिलेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं बिहार को विकसित राज्य बनाने का सपना लेकर आया हूं. आप मेरा साथ दिजिए में बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट बनाकर दूंगा. कहा कि आज केंद्र और बिहार में एनडीए की सरकार है. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व देश तरक्की कर रहा है. पीएम ने महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस दिया है. घर घर शौचालय बना है. लोगों को गंभीर बीमारी की इलाज के लिए आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज हो रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बिहार को दो एम्स पटना और दरभंगा में दिया. कहा कि मेरे पिता की देन है कि आज सभी के हांथों में मोबाइल दिख रहा है. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज मिल रही है. यह साल बहुत महत्वपूर्ण है इसी साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है. ऐसी गठबंधन की सरकार बनाइए जो बिहार को विकसित राज्य बनाएं. कहा कि अगर आपका साथ मिला तो शिक्षा, नौकरी व इलाज कराने के लिए आपको बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. मैं बिहार को नंबर वन राज्य बनाउंगा. केंद्रीय मंत्री ने डॉ भीम राव अंबेडकर व रामविलास पासवान के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया. खान भाइयों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को चांदी का मुकुट, तलवार व डॉ बीआर अंबेडकर तथा रामविलास पासवान की तस्वीर भेंट की. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप पासवान ने व संचालन जिलाध्यक्ष महादेव पासवान ने किया. मौके पर गुलाम हैदर, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक शाहनवाज कैफी, प्रदेश महासचिव नंदेश्वर तिवारी, कामेश्वर सिंह, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजबली मांझी, महिला सेल अध्यक्ष रजनी रंजन, राहुल कुमार तिवारी, विनोद तिवारी, अनूप तिवारी, रामेश्वर तिवारी, लेबर सेल के अध्यक्ष अजित पासवान, विकास कुशवाहा सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है