आरा/तरारी.
तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव स्थित डाक बंगला के समीप बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार रोहतास निवासी दो दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद जख्मी युवक का इलाज रोहतास स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक रोहतास जिला के गोड़ारी थाना क्षेत्र के केंचुआ गांव निवासी विंध्याचल राम का 21 वर्षीय पुत्र मनु कुमार है. वह हैदराबाद में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था एवं एक सप्ताह पूर्व वह हैदराबाद से वापस गांव लौटा था. जबकि जख्मी उसका दोस्त उसी गांव के निवासी बालचंद राम का 20 वर्षीय पुत्र अजय कुमार है. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. उधर घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा, जिसके बाद ग्रामीणों ने उक्त ट्रक में आग लगा दी. उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर करथ गांव स्थित डाक बंगला के समीप शव को बीच सड़क पर रख सड़क जाम कर दिया. उनके द्वारा करीब साढ़े चार घंटे तक सड़क को जाम रखा गया. सड़क जाम होने के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा. वहीं सड़क जाम की सूचना पाकर पीरो प्रभारी डीएसपी अबू सैफी मुर्तुजा, सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर, पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सीआइडी प्रभारी त्रिपुरारी सिंह एवं हसन बाजार थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझाने-बुझाने लगे. इसके बाद तरारी प्रखंड के अंचलाधिकारी आमिर अजीम भी वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बूझाकर उन्हें शांत कराया एवं उनके द्वारा मृतक के परिजनों को 20 हजार का चेक भी दिया, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम को हटाया और आवागमन चालू हो सका. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनु कुमार अपने दोस्त अजय कुमार के साथ मंगलवार को बाइक से सहार थाना क्षेत्र के बड़की खड़ाव गांव अपनी बहन पार्वती देवी के घर मकर संक्रांति को लेकर चूड़ा-तिलवा देने आया था. बुधवार की सुबह जब वह अपने दोस्त के साथ वापस गांव लौट रहा था. उसी दौरान करथ गांव स्थित डाक बंगला के समीप पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें मनु कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उसका दोस्त अजय कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज रोहतास के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व दो बहन में चौथे स्थान पर था. उसके परिवार में मां फूलझारो देवी,दो भाई सोनू कुमार,दसई कुमार व दो बहन सुनीता देवी एवं पार्वती देवी है. मृतक के बड़े भाई कृष्णा कुमार की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो गयी थी. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां फूलझारो देवी हम परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है