Budget 2025: आगामी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करने वाली हैं. इस बजट से करोड़ों कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सब्सक्राइबर्स को राहत भरी खबर मिलने की उम्मीद है. कर्मचारी संगठनों ने सरकार से अपील की है कि EPFO की पेंशन स्कीम के तहत न्यूनतम पेंशन राशि को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 7,500 रुपये प्रतिमाह किया जाए.
2014 से जारी है 1,000 रुपये की न्यूनतम पेंशन
मौजूदा समय में EPS-1995 योजना के तहत न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपये प्रतिमाह है. यह व्यवस्था 2014 से लागू है, लेकिन लंबे समय से पेंशनभोगी इसे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार न्यूनतम पेंशन राशि में वृद्धि पर विचार कर सकती है.
पेंशन भोगियों की प्रमुख मांगें
EPS-95 पेंशनर्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने 10 जनवरी 2025 को वित्त मंत्री से मुलाकात कर निम्नलिखित मांगें रखीं:
- न्यूनतम मासिक पेंशन 7,500 रुपये की जाए.
- पेंशनभोगियों और उनके जीवनसाथी के लिए महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी हो.
- सभी पेंशनभोगियों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिले
ट्रेड यूनियनों की अलग राय
जहां EPS-95 आंदोलन समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग कर रही है, वहीं कुछ ट्रेड यूनियनों ने इसे घटाकर 5,000 रुपये प्रतिमाह करने की सिफारिश की है. इस पर आंदोलन समिति ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह राशि पेंशनभोगियों की न्यूनतम जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं होगी.
EPF योगदान का विवरण
EPF सब्सक्राइबर्स हर महीने अपनी बेसिक सैलरी का 12% हिस्सा प्रोविडेंट फंड में जमा करते हैं. इसके बराबर राशि कंपनियां भी योगदान करती हैं, जो दो हिस्सों में बंट जाती है:
- 8.33% एम्प्लॉई पेंशन स्कीम (EPS) के लिए.
- 3.67% प्रोविडेंट फंड (PF) के लिए
पेंशन में बढ़ोतरी से करोड़ों लोगों को होगा फायदा
अगर न्यूनतम पेंशन 7,500 रुपये करने की मांग पर अमल होता है, तो इससे करोड़ों EPFO सब्सक्राइबर्स को सीधा लाभ होगा. यह कदम बुजुर्ग पेंशनभोगियों के लिए वित्तीय सुरक्षा और गरिमा सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है.
Also Read: Budget 2025: महिलाओं के लिए कैश बेनिफिट योजना की उम्मीद, बजट 2025 में हो सकती है घोषणा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.