Bihar Weather: बिहार में ठंड के तेवर अभी नरम नहीं होने वाला है. बिहार का मौसम सख्त हो गया है और गलन वाली ठंड से भी अब सामना लोगों को होगा. कोहरे की मार भी बीते दिन तेज हुई है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से बिहार में मौसम का मिजाज भी अचानक बदला है. मकर संक्रांति के बाद लोगों को राहत की उम्मीद थी लेकिन इस पूरे जनवरी महीने में ठंड से फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं है.
बिहार का मौसम कैसा रहेगा…
एक के बाद एक करके पश्चिमी विक्षोभों के सक्रिय होने से बिहार में ठंड तेज हुई है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो पूरे जनवरी महीने ठंड से इसी तरह सामना होगा. 19 जनवरी से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट के आसार हैं. साथ ही पश्चिमी बिहार, उत्तर मध्य बिहार और दक्षिण-मध्य बिहार के जिलों में बादल का प्रभाव भी दिख सकता है. लेकिन गलन वाली ठंड अभी जारी रहने वाली है.
ALSO READ: कोहरे की मार से आमजन परेशान, घंटों विलंब से पहुंच रहीं ट्रेनें
बिहार का तापमान
IMD पटना के अनुसार, सुबह कोहरे की मार अभी जारी रह सकती है. बुधवार को अधिकतम तापमान नौ डिग्री तक गिरा जिससे कनकनी का सामना लोगों को करना पड़ा. गया में अधिकतम तापमान में 9 डिग्री, जमुई में 7, पूर्णिया और भागलपुर में साढ़े चार डिग्री तक गिरावट बुधवार को आयी.
गलन वाली ठंड का दौर होगा शुरू
मौसम विभाग के अनुसार, 18 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान से सक्रिय हो सकता है. इसके असर से भारत में ठंड का एक नया दौर शुरू हो सकता है. बिहार में भी 19 जनवरी से ठंड के तेवर और कड़क हो सकते हैं.