मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय के आवास में कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित किया गया. समारोह में बगोदर, बरकट्ठा, डुमरी, राजधनवार, गिरिडीह, जमुआ, गांडेय तथा कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के नेता व कार्यकर्ता पहुंचे. तिलकुट, खिचड़ी सहित विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाया. डॉ राय ने कहा कि मकर संक्रांति हमारी संस्कृति का एक ऐसा त्योहार है जिस दिन से शुभ मुहूर्त की शुरुआत होती है. समाज के सभी लोग मिलजुल कर कैसे रहें, इसका संदेश खिचड़ी से दी जाती है. एक दूसरे का प्रेम-भाव में समाज की रचना हो, उसका एक नया रस दिखाई देता है. कहा कि भारत में जितने भी त्योहार हैं, वह सामाजिक एकता को मजबूत करने का अवसर होता है. यह परंपरा पूर्वजों ने चलायी है. समाज में सामंजस्य मकर संक्रांति में दिखाई देता है. इस रूप में आज हम मकर संक्रांति मना रहे हैं. मौके पर कोडरमा विधायक नीरा यादव, जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, सचिंद्र सिंह, डॉ राजेश कुमार, बबलू मंडल, नकुल पांडेय, अजय यादव, नकुल मंडल, परमेश्वर मोदी, राम शंकर ठाकुर, नेमचंद पंडित, सुदीप जायसवाल, प्रभाष आनंद, उदय गुप्ता, राजेश पांडेय, सुरेंद्र राय, मनोज सिंह, राजदेव साव, लक्ष्मण दास, रनेश आनंद, जागेश्वर मंडल, प्रमेश्वर मोदी, टिंकू साव, रामदेव ठाकुर, कंठेकाल पांडेय काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है