धर्म-कर्म. उत्तरवाहिनी बराकर नदी में स्नान कर वनभोज का लिया आनंद
मकर संक्रांति के अवसर पर मधुबन व चंपानगर में तीन दिवसीय खिचड़ी मेला का बुधवार से शुरू हुआ. इसमें लोगों का हुजूम देखा गया. एक ओर जहां मधुबन में रात तीन बजे से ही लोग पारसनाथ पहाड़ के लिए रवाना हो गये, तो वहीं उत्तरवाहिनी नदी बराकर में स्नान कर लोगों ने बाबा भोलेनाथ को जलार्पण किया. इस दौरान चंपानगर व बराकर में हजारों की संख्या में लोगों ने वनभोज का आनंद लिया. बता दें कि मधुबन में सैलानियों की भीड़ पारसनाथ पहाड़ के लिए रवाना हुई. वहीं, शाम में मेले का आनंद लिया. इधर, चंपानगर में स्नान व वनभोज के साथ साथ लोगों ने मेले में समय बिताया. चंपानगर मेला में स्थापित भगवान श्रीराधा-कृष्ण की पूजा अर्चना की गयी. इसके बाद मेला समिति ने खिचड़ी भोग का वितरण किया. बताया जाता है कि यह मेला लगभग सौ वर्ष पूर्व से ही लगता आ रहा है. दूसरी ओर बराकर नदी के तट पर स्थित शिव मंदिर में भी काफी भीड़ देखी गयी. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के कारण मकर संक्रांति के अवसर पर स्नान करने का विशेष महत्व है. मेले में शामिल होने के लिए दूर दराज से लोग पहुंचे हुए थे. शांति व्यवस्था में मेला समिति के सदस्य लगे हुए थे.सेल्फी प्वाइंट बना पुराना पुलगिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ स्थित पुराना पुल, जो अंग्रेजों के समय ही बनाया गया था, आज के समय में सेल्फी प्वाइंट बन गया है. हालांकि इस पुल पर आकर सेल्फी लेना खतरे से भरा है. इसी सड़क पर बराकर में बने भव्य एवं आकर्षक जैनियों के मंदिरों को देखने भी लोगों की भीड़ नंदप्रभा पहुंची.मधुबन में उमड़ी भीड़
पारसनाथ की खूबसूरत वादियों में मौज मस्ती एवं सैर सपाटे के लिए काफी संख्या में बुधवार सुबह से ही लोग मधुबन पहुंचने लगे. लोग यहां पहुंचे और पर्वत पर चढ़े. स्थानीय प्रशासन वव मकर संक्रांति मेला समिति के सदस्य विधि व्यवस्था में लगे हुए थे. अलग-अलग जगहों में वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. संगमरमर की आकर्षक कलाकृतियों से बने बेहद खूबसूरत मंदिरों एवं पारसनाथ की अनुपम छटा का लोगों ने आनंद लिया. मंदिर समिति के आकाश कुमार, राजेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, सोनू कुमार, ब्रह्मदेव साव, शंकर केसरी आदि सहयोग कर रहे हैं. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए बीडीओ मनोज कुमार मरांडी, सीओ गिरिजानंद किस्कू, मधुबन व पीरटांड़ थाना प्रभारी जगरनाथ पान व दीपेश कुमार सक्रिय रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है