जैंतगढ़.जगन्नाथपुर थानांतर्गत एनएच- 20 पर गोरिया डूबा गांव के पास तीखे मोड़ पर दो बाइक की आमने- सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गया. मरने वालों में एक युवक और एक बच्चा शामिल है. वहीं, घायल को बेहतर इलाज के लिए क्योंझर रेफर किया गया है. घटना मंगलवार देर शाम की है.
जानकारी के अनुसार, गोरिया डूबा में मकर का मेला लगा हुआ था, इस वजह से काफी भीड़ थी. वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. पूर्णिया गांव निवासी शंभू चरण हेस्सा अपनी बाइक से नोवामुंडी ड्यूटी करने जा रहा था. एनएच- 20 पर गोरिया डूबा गांव के समीप तीखे मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से उसकी भिड़ंत हो गयी. इस बाइक से गंगापुर निवासी पेटू गोप और उसका आठ वर्षीय पुत्र मेला देख कर लौट रहे थे.दोनों बाइक काफी तेज रफ्तार में थीं
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइक काफी तेज रफ्तार में थी. टक्कर इतनी भीषण हुई कि दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और घटनास्थल पर ही शंभू चरण हेस्सा की मौत हो गयी. इसके सिर में गंभीर चोट आयी थी. अत्यधिक रक्त स्राव के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, पेटू के पुत्र की चंपुआ अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी.गंभीर स्थिति में पेटू को क्योंझर रेफर किया
घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से पेटू और उसके आठ वर्षीय पुत्र को चंपुआ अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पेटू के पुत्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर स्थिति में पेटू को क्योंझर रेफर कर दिया. सूचना पाकर जगन्नाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गयी. पुलिस दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है