20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: पीएम मोदी को मिले 11 उपहारों को राउरकेला के सीए ने नीलामी में खरीदा

Rourkela News: सिविल टाउनशिप निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट मनोज थेबरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 11 उपहारों को ई-नीलामी में खरीदा है.

Rourkela News: शहर के सिविल टाउनशिप निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) मनोज थेबरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 11 उपहारों को ई-नीलामी में खरीदा है. सितंबर में हुई नीलामी में खरीदे गये सामानों की बुधवार को डिलीवरी हुई, जिसके बाद से वे काफी गदगद हैं. नीलामी की प्रक्रिया में शामिल होने से लेकर सामान मिलने तक के अनुभव को उन्होंने प्रभात खबर से साझा किया. उन्होंने बताया कि 600 रुपये से लेकर 8.26 लाख रुपये तक की वस्तुएं नीलामी में रखी गयी थीं. इसमें शामिल होकर जाना कि प्रधानमंत्री को मिले उपहारों को लोग करोड़ों रुपये देकर खरीद रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुल 11 आइटम उन्होंने नीलामी में खरीदे. हालांकि रकम बताने से उन्होंने इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ये उपहार बेशकीमती हैं, जिसकी कीमत आंकी नहीं जा सकती है. पीएम को मिले उपहारों में राम मंदिर के स्वरूप का स्मृति चिह्न, चेतक पर सवार महाराणा प्रताप, राम मंदिर का मॉडल, चार अंगवस्त्र, हनुमानजी की मूर्ति, राम दरबार, मां दुर्गा की प्रतिमा, शिव परिवार, पोटली उन्हें मिला.

सामग्री विशेष पैकेज के साथ ट्रक से पहुंचायी गयी

मनोज थेबरिया ने बताया कि सभी सामान अच्छी तरह से पैकेजिंग कर उनके पास एक ट्रक से भेजा गया. सभी आइटम के अलग-अलग प्रमाणपत्र भी मिले. डिलीवरी देने आये लोगों ने सुनिश्चित किया कि सभी सामान उसी तरह हैं जैसे नीलामी में खरीदे गये थे. हर आइटम के लिए एक प्रमाण पत्र के साथ मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर की ओर से पत्र भी मिला, जिसमें बताया गया है कि नीलामी में मिली रकम का इस्तेमाल नमामी गंगे परियोजना में किया जाएगा.

ई-नीलामी में शामिल होने के लिए काफी उत्सुक था

मनोज ने बताया कि दिल्ली में पहली बार जब उपहारों की नीलामी हुई थी, तब से ही उनकी इच्छा इस प्रक्रिया में शामिल होने की थी. इसके लिए वे लगातार नजरें बनाये हुए थे. उन्हें पता चला कि ई-ऑक्शन होना है, तो उन्होंने तत्काल इसका रजिस्ट्रेशन कराया और शामिल हुए. सितंबर 2024 में नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई थी और दीपावली के दिन क्लोज हुआ था. नीलामी में बोली लगाने के बाद फाइनल हुए आइटम के लिए पांच दिनों के अंदर भुगतान करने को कहा गया था. भुगतान के बाद घर तक सभी सामान पहुंचाने की सूचना दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें