Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने क्योंझर में बुधवार को बुजुर्ग और दिव्यांग नागरिकों की बढ़ी हुई पेंशन योजना का शुभारंभ किया. भाजपा ने विधान सभा चुनाव के घोषणा पत्र में इसका वादा किया था. इस योजना के तहत 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों और जिनकी दिव्यांगता 80% या उससे अधिक है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा. लाभार्थियों को अब हर महीने 3,500 रुपये की पेंशन मिलेगी. पहले 1,200 रुपये प्रति माह मिलती थी. इसका लाभ राज्य के लगभग 4 लाख लोगों को मिलेगा.
बुजुर्ग और दिव्यांग नागरिकों की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम
योजना के महत्व को बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बढ़ी हुई पेंशन हमारे बुजुर्ग और दिव्यांग नागरिकों के लिए सम्मान और वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम है. आज हमने क्योंझर में इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की है और जल्द ही इसे हर जिले में लागू किया जाएगा. मकर संक्रांति और प्रयागराज में महाकुंभ मेला के दौरान इस योजना का शुभारंभ हमारे राज्य के लिए एक अच्छा संकेत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली सरकार केवल 1,200 रुपये देती थी, लेकिन हमने इसे बढ़ाकर 3,500 रुपये कर दिया है.
मुख्यमंत्री ने भारतीय सेना दिवस पर सैनिकों के साहस की सराहना की
भारतीय सेना दिवस के अवसर पर, मुख्यमंत्री मोहन माझी ने भारतीय सेना के प्रति उनकी अदम्य वीरता, समर्पण और निःस्वार्थ सेवा के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में सशस्त्र बलों की साहस और बलिदान की सराहना की और कहा कि उनकी वीरता और प्रयास देश की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करते हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय सेना को सम्मानित करना हमारे लिए गर्व की बात है, क्योंकि उनकी प्रतिबद्धता हमारे देश की मजबूती का आधार है. मुख्यमंत्री माझी ने लिखा, इस भारतीय सेना दिवस पर, हम अपनी भारतीय सेना की वीरता, समर्पण और निःस्वार्थ सेवा को सलाम करते हैं. उनकी बहादुरी और बलिदान हमारे देश की रक्षा करते हैं और हमें सुरक्षित रखते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है