सरायकेला. सरायकेला-खरसावां जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी शुरू हो गयी है. डीसी रविशंकर शुक्ला ने बुधवार को जिला समाहरणालय के सभागार में बैठक की. बताया गया कि जिला मुख्यालय का मुख्य समारोह बिरसा मुंडा स्टेडियम में होगा. डीसी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये. इस वर्ष भी विभागों की झांकियों के साथ प्रभात फेरी निकलेगी. झांकियों में सरकार की उपलब्धियां व योजनाओं का थीम रहेगा. डीसी ने कहा कि झांकियां जन-आकांक्षाओं के अनुरूप हों, जिला की संस्कृति व विकास की गाथाएं दिखने चाहिए. उपायुक्त ने कहा कि मुख्य समारोह में बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन प्लाटून, तीन झांकियां व विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले तीन फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित किया जायेगा.
ये विभाग निकालेंगे झांकी
ग्रामीण विकास अभिकरण, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, वन विभाग, कृषि एवं पशुपालन विभाग, अग्निशमन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जिला परिवहन, आपूर्ति विभाग समेत अन्य.
जिले के प्रमुख स्थलों की सफाई के निर्देश
गणतंत्र दिवस को लेकर डीसी ने साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने, चौक-चौराहा में रोशनी की व्यवस्था करने का निर्देश नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया. मुख्य समारोह स्थल की साफ-सफाई, समतलीकरण व साज-सज्जा कार्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिला के प्रमुख स्थलों पर विशेष साफ-सफाई के निर्देश दिये.फुल ड्रेस रिहर्सल 24 को, 11 प्लाटून लेंगे हिस्सा
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल किया जायेगा. कार्यक्रम में जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ, एसएसबी, होम गार्ड, एनसीसी एवं विभिन्न विद्यालयों के कुल 11 प्लाटून भाग लेंगे. सभी प्लाटून 21 जनवरी से 24 जनवरी तक पूर्वाभ्यास करेंगे. बैठक में एसपी मुकेश कुमार लुणयात, सहायक समाहर्ता कुमार रजत, निदेशक डीआरडीए डॉ अजय तिर्की, अपर नगर आयुक्त रवि प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सदानंद महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार महतो, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, सिविल सर्जन, श्रम अधीक्षक, नजारात उप समहर्ता समेत विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.जिले में झंडा फहराने के कार्यक्रम
उपायुक्त गोपनीय शाखा – 08:15 सुबहपुलिस अधीक्षक गोपनीय शाखा – 08:30 सुबहमुख्य समारोह स्थल बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला – 09:10 सुबहसमाहरणालय – 10:10 सुबहपुलिस अधीक्षक कार्यालय – 10:30 सुबहपुलिस लाइन, दुगनी- 11:00 सुबह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है