20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seraikela News : कालाझरना में लाठी-डंडों से पीट दुष्ट आत्माओं को गांव से भगाया

ग्रामीण मुंडा डोबरो देवगम बताते हैं कि आखान यात्रा पर प्रत्येक वर्ष ग्रामीण सुबह में जाहेरथान में जुटते हैं. हाथों में लाठी-डंडे पकड़ कर गांव की एक छोर से दूसरे छोर तक दुष्ट आत्माओं को भगाने के लिए द्वार-द्वार पीटते हुए जाते हैं.

राजनगर. मकर संक्रांति के दूसरे दिन बुधवार को आखान यात्रा पर राजनगर के कालाझरना में ग्रामीणों ने दुष्ट आत्माओं को खदेड़ने की परंपरा निभायी. कालाझरना में सदियों से परंपरा है. ग्रामीण मुंडा डोबरो देवगम बताते हैं कि आखान यात्रा पर प्रत्येक वर्ष ग्रामीण सुबह में जाहेरथान में जुटते हैं. हाथों में लाठी-डंडे पकड़ कर गांव की एक छोर से दूसरे छोर तक दुष्ट आत्माओं को भगाने के लिए द्वार-द्वार पीटते हुए जाते हैं. इस दौरान मुर्गी को पकड़ते हैं. गांव के अंतिम छोर पर एक जगह लाठी डंडों को एकत्र कर रास्ता बंद कर देते हैं. मुर्गी को वहीं पूजा कर छोड़ देते हैं. इस दौरान महामारी, बुरी आत्माओं व बीमारियों से गांव की रक्षा की कामना की जाती है.

तलाई पहाड़ पर मां ठाकुरानी की पूजा में उमड़े ग्रामीण

राजनगर प्रखंड के पाटा हेंसल मौजा अंतर्गत तलाई पहाड़ पर बुधवार को मां ठाकुरानी की पूजा-अर्चना हुई. हेंसल गांव में ग्राम प्रधान और नाया(पुजारी) ने ग्रामदेवी स्थान पर पूजा की. इसके बाद गाजे-बाजे के साथ पाटाहेंसल ग्राम देवी स्थान पहुंचे. यहां हेंसल, पाटाहेंसल, सिजुलता, डांगरडीहा और आसपास के सैकड़ों श्रद्धालु तलाई पहाड़ पहुंचे. 200 फीट ऊंचे पहाड़ पर चढ़कर पूजा की. मौके पर ग्राम प्रधान अशोक गोप के पुत्र मनिंद्र गोप, हेंसल गांव के नाया (पुजारी) भीम सरदार, लखी गोप, अमरनाथ गोप, नयन गोप, मनोज गोप, सिलिप गोप, बद्रीनाथ महाकुड़, चिंटू नंद, गुड्डू साहू, सपन गोप, नीतीश मंडल, विशाल साहू, रवि गोप, जेना नामता, टिंकू साहू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें