Jamshedpur News:
चार करोड़ रुपये साइबर ठगी के मामले में केरल की पुलिस ने सिदगोड़ा थाना अंतर्गत सुखिया रोड में धनंजय कुमार के घर पर छापेमारी की. मगर धनंजय पुलिस के हाथ नहीं लगा. जिसके बाद केरल पुलिस वापस लौट गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार केरल में चार करोड़ रुपये साइबर ठगी के केस में धनंजय कुमार के बैंक खाता में भी रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है. सिदगोड़ा पुलिस के अनुसार साइबर ठगी के मामले में केरल पुलिस यहां छापामारी करने पहुंची थी, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है