20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 किलो गांजा के साथ आनंद व पूर्णिमा अरेस्ट, भेजे गये हवालात

ड्रग्स कारोबार को लेकर पुलिस की चौकसी तेज

कालीपहाड़ी से बागबंदी मोड़ की ओर एनएच-19 के सर्विस लेन में आते आरोपियों को पुलिस ने दबोचा दोनों आरोपी हैं बीरभूम के बाशिंदे मामले की जांच में जुटी पुलिस आसनसोल. 20.080 किलोग्राम गांजा के साथ आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने बीरभूम जिला के रामपुरहाट पुलिस थाना क्षेत्र के जयकृष्णनगर इलाके के निवासी आनंद लेट (50) और भारसाला इलाके की निवासी पूर्णिमा लेट उर्फ गीता लेट (40) को गिरफ्तार किया. इन दोनों को पुलिस ने मंगलवार रात को कालीपहाड़ी मोड़ और बागबंदी मोड़ के बीच एनएच-19 के सर्विस रोड पर पकड़ा. यहां ये लोग सारा गांजा किसी पार्टी को हैंडओवर करनेवाले थे, उससे पहले ही पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया. इनके पास से दो मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, दो ड्राइविंग लाइसेंस, चार हजार रुपये पुलिस ने जब्त किया. आसनसोल साउथ थाना के अवर निरीक्षक सुबीर चक्रवर्ती की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 26/25 में एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 20(बी)(ii)(सी)/29 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. आरोपियों को बुधवार अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी ने आरोपियों के सात दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की अदालत ने पांच दिनों का रिमांड मंजूर किया. अवर निरीक्षण सुबीर चक्रवर्ती के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि गांजा की खेप की सप्लाई करने के लिए बीरभूम से एक टीम आयी है. इस सूचना के आधार पर नशे के कारोबारियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने रणनीति बनायी. मंगलवार रात साढ़े आठ बजे एक पुरुष व एक महिला हाथ मे बैग लिए आ रहे थे. सोर्स ने इन दोनों की पहचान पुलिस को बताते ही, कालीपहाड़ी से बागबंदी की ओर आने के क्रम में सर्विस रोड पर पुलिस ने दोनों को घेर लिया और उनके सामानों की तलाशी ली. दो बैग में दस बंडल गांजा था. जिसमें 2.040 किलो का दो बंडल, 2.030 किलों का तीन बंडल, 2.020 किलो का दो बंडल, 2.010 किलो का एक बंडल और 1.930 किलो का एक बंडल कुल 10 बंडल में 20.080 किलो गांजा था. आरोपियों ने पुष्टि किया कि यह गांजा है. जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत गांजा जब्त किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. बीरभूम के ये दोनों तस्कर कितने दिनों से यह कारोबार कर रहे हैं? आसनसोल में ये लोग किनको-किनको माल सप्लाई करते हैं? यह माल किसे डिलीवरी करना था? आदि सारे सावलों का जवाब पुलिस जानने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें