19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News : त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में युवक की चाकू गोदकर हत्या

मेला में प्रेमिका को पहले प्रेमी के साथ देख दूसरे को गुजरा नागवार

अनगड़ा. त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में पिठोरिया थाना क्षेत्र के संदीप महतो (25) की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी. घटना मंगलवार रात की है. बताया जाता है कि संदीप महतो का प्रेम प्रसंग चार वर्षों से रूदिया गांव की आरती मुंडा से चल रहा था. इधर, आरती का प्रेम संबंध एक अन्य युवक चतरा गांव निवासी संगम लोहरा के साथ हो गया. संदीप महतो शादीशुदा था, लेकिन आरती के आने के बाद उसकी पत्नी उससे अलग हो गयी थी. मंगलवार को हेसल पंचायत के जमुवारी में टुसू मेला लगा था. संदीप अपनी बाइक से दो दोस्तों के साथ मेला गया था. इसकी जानकारी मिलने पर आरती ने फोन पर दबाव बनाकर उसे अपने घर रूदिया बुलाया. इसके आधा घंटा बाद वह संदीप के साथ बाइक से मेला आ गयी. इसी दौरान उसके दूसरे प्रेमी संगम लोहरा ने उसे देख लिया. संगम ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर संदीप को पकड़ लिया व कुछ दूर ले जाकर मफलर के सहारे पेड़ में बांध दिया. आरती ने संदीप की मोबाइल छीन ली अौर संगम ने चाकू से संदीप पर जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद आरती सहित सभी फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर मुखियापति कृष्णा भगत व मेला समिति के सदस्यों ने घायल संदीप को सीएचसी अनगड़ा पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स में बुधवार तड़के संदीप की मौत हो गयी.

सभी आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह के नेतृत्व में पुलिस ने रात में ही छापामारी कर हत्यारोपी संगम लोहरा, पुराना लोवाडीह निवासी साहिल शाह, भुइयांटोली रांची निवासी सूरज राम, पवन कुमार, गोलू कुमार, विशाल उरांव व सूरज कुमार तथा आरती मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार मामले में आरती मुंडा की भूमिका संदिग्ध है. उसने पूर्व में संदीप को धमकी भी दी थी. घटना में प्रयुक्त चाकू, मोबाइल व बाइक भी बरामद किया गया है. कृष्णा भगत ने बताया कि मृतक मूल रूप से मासू गांव का रहनेवाला था. वहीं हत्या के आरोपी साहिल की मां ने बताया कि आरती ने बर्थडे पार्टी के नाम पर फोन कर साहिल को बुलाया था. आरोपी संगम लोहरा ने पूर्व में ही लव मैरिज किया है. उसकी पत्नी आठ माह की गर्भवती हैं. संगम ने पुलिस को बताया कि संदीप को धमकाने की नीयत से उस पर हमला किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें