रांची. प्रेरितों की रानी धर्मसंघ की दो धर्मबहनों सिस्टर एलिजा केरकेट्टा और सिस्टर सुधा खलखो के धर्मसंघीय जीवन में 50 वर्ष पूरे हो गये हैं. इसके अलावा छह धर्मबहनों सिस्टर अंकिता कुल्लू, सिस्टर इशिता कुल्लू, सिस्टर जेन सोरेंग, सिस्टर विवेका डुंगडुंग, सिस्टर नीता होंबो और सिस्टर स्नेहा चेम्पलाइल के 25 वर्ष पूरे हुए. इस अवसर पर धर्मबहनों के गोल्डन और सिल्वर जुबली समारोह के लिए विशेष मिस्सा बलिदान समारोह का आयोजन हुआ. मिस्सा समारोह के मुख्य अनुष्ठाता आर्चबिशप विसेंट आईंद थे.
फलदायी होना ईश्वरीय योजना है
आर्चबिशप ने कहा कि फलदायी होना ईश्वरीय योजना है. हमारी कमजोर और कम क्षमता के बावजूद ईश्वर हमारे द्वारा महान कार्य करता है. इसीलिए ईश्वर को धन्यवाद देना वाजिब है. आर्चबिशप विंसेंट आईंद ने धर्मबहनों के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया. उनके अच्छे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं. आर्चबिशप ने जुबली मनानेवाली सभी धर्मबहनों के साथ केक भी काटा. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. डोरंडा के पल्ली पुरोहित फादर पीटर सांगा की मधुर गान प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया. इस अवसर पर चान्हो के पल्ली पुरोहित फादर अलबर्ट लकड़ा, फादर अनुज सोरेंग, फादर अशोक, फादर अमित डुंगडुंग, प्रेरितों की रानी धर्मसंघ की प्रोविंशियल सिस्टर शोभिता टोपनो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है