एडीजी कुंदन कृष्णन पटना व सुनील झा होंगे सारण के नोडल अफसर
संवाददाता,पटना
सरकार के मंत्री और प्रधान सचिवों को जिले का प्रभारी नियुक्त किये जाने की तर्ज पर अब पुलिस मुख्यालय के सीनियर अधिकारियों को जिले के नोडल व प्रभारी पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
एडीजी, आइजी और डीआइजी स्तर के अधिकारी जिलों के नोडल पुलिस अधिकारी बनाये गये हैं. एडीजी एसटीएफ एवं मुख्यालय कुंदन कृष्णन को पटना जिले का प्रभारी पुलिस अधिकारी बनाया गया है. वहीं, सुनील कुमार झा को सारण जिले की जिम्मेदारी दी गयी है. कुछ अधिकारियों को दो-दो जिले दिये
गये हैं.
डीजीपी विनय कमार ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को नोडल अधिकारी अपने प्रभार वाले जिले में रहेंगे. आदेश के मुताबिक निर्मल कुमार आजाद को वैशाली, सुशील खोपड़े को मुजफ्फरपुर, एस रवींद्रण को गया, आर मलार विजी को नालंदा, पंकज दराद को भोजपुर, अमित जैन को बक्सर,सुधांशु कुमार को दरभंगा,सुनील कुमार को जहानाबाद,डॉ कमल किशोर सिंह को समस्तीपुर,पारसनाथ को मुंगेर, बच्चू सिंह मीणा को मोतिहारी, अजिताभ कुमार को गोपालगंज, संजय सिंह को सीवान और पूर्णिया, अमृत राज को बेतिया, एमआर नायक को बगहा और सुपौल, अमित लोढ़ा को लखीसराय, शालीन को औरंगाबाद, विनय कुमार को नवादा, सुनील कुमार को शेखपुरा, पी कन्न्न को जमुई एवं अररिया, दलजीत सिंह को भागलपुर, रंजीत कुमार मिश्रा को मधुबनी, विवेकानंद को बांका, एमएस ढ़िल्लो को रोहतास, हरप्रीत कौर को कैमूर, विनोद कुमार को खगड़िया, मीनू कुमारी को बेगूसराय, दीपक वर्णवाल को नौगछिया, तौहीद परवेज को किशनगंज, अभय कुमार लाल को शिवहर, राशिद जमां को सीतामढ़ी, अनिल कुमार को सहरसा, जयंत कांत को कटिहार, राजेंद्र कुमार भील को मधेपुरा का नोडल पुलिस अधिकारी बनाया गया है.
विनय कुमार, डीजीपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है