20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : बोकारो में लगी देश की सबसे बड़ी एयर सेपरेशन यूनिट, हर रोज 2150 टन है उत्पादन क्षमता

Bokaro News : बीएसएल को मिली सौगात, आइनॉक्स कंपनी ने किया 750 करोड़ रुपये का निवेश

Bokaro News : सेल की बोकारो इकाई को लंबे समय बाद बहुत बड़ी सौगात मिली है. भारत में औद्योगिक गैसों के सबसे बड़े निर्माता आइनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स (आइनॉक्सएपी) ने बोकारो स्टील प्लांट में 2150 टन प्रतिदिन (टीपीडी) की स्थापित क्षमता के साथ अपनी अब तक की सबसे बड़ी एयर सेपरेशन यूनिट को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है. 750 करोड़ रुपये के निवेश के साथ यह परियोजना भारत में ग्रीनफील्ड ऑक्सीजन प्लांट में आइनॉक्सएपी के अब तक के सबसे बड़े निवेश का परिणाम है. इस खास गैस सेपरेशन यूनिट की कमीशनिंग के बारे में कंपनी के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ जैन ने कहा कि बोकारो प्लांट में हमारी अब तक की सबसे बड़ी एएसयू की कमीशनिंग कंपनी की यात्रा में एक बहुत बड़ा मील का पत्थर है. यह देखते हुए कि यह सेल की किसी भी सुविधा में सबसे बड़ा एएसयू है, हमें बहुत गर्व है और यह हमारी क्षमताओं और विश्वसनीयता का प्रमाण है.

इन औद्योगिक गैसों का होगा उत्पादन :

बीएसएल में स्थापित अत्याधुनिक एएसयू 2150 टीपीडी औद्योगिक गैसों का उत्पादन करेगा, जिसमें 2000 टीपीडी गैसीय ऑक्सीजन, 150 टीपीडी तरल ऑक्सीजन, 1200 टीपीडी गैसीय नाइट्रोजन और 100 टीपीडी आर्गन शामिल है. बता दें कि आइनॉक्स पहले से ही बोकारो प्लांट में 1250 टीपीडी क्षमता वाली एएसयू का संचालन कर रही है. इस कमीशनिंग के साथ सेल के बोकारो प्लांट में कंपनी की संयुक्त उत्पादन क्षमता अब सभी गैसों के लिए 6300 टीपीडी से अधिक हो जायेगी.

एक नजर में आइनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स :

आइनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स भारत में औद्योगिक और मेडिकल गैसों की सबसे बड़ी निर्माता है. कंपनी 51 ऑपरेटिंग स्थानों से वितरित 4600 टीपीडी तरल गैसों की विशाल विनिर्माण क्षमता के माध्यम से गैसों, उपकरणों और सेवाओं का एक अनूठा पोर्टफोलियो प्रदान करती है. इसके संचालन के व्यापक नेटवर्क और एक बेहद विविध क्लाइंट इको सिस्टम के साथ आइनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स दर्जनों क्षेत्रों में 1800 से अधिक छोटे, मध्यम और बड़े विनिर्माण संगठनों को सशक्त बनाता है, उन्हें उनके विजन को प्राप्त करने के लिए सक्षम और सशक्त बनाता है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें