20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : राइट टू वर्क के तहत संबंधित पदाधिकारियों पर लगायें जुर्माना : डीसी

Bokaro News : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक

Bokaro News : समाहरणालय सभागार में बुधवार को हुई जिला समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त विजया जाधव ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की. 31 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण को पूरा करने का निर्देश दिया. जिला के 152 आंगनबाड़ी केंद्र में 118 पूर्ण है, जबकि 34 केंद्रों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में कम-से-कम पांच फलदार पौधे लगाने को कहा.

मस्टर रोल जनरेट की कम संख्या पर जतायी नाराजगी :

अबुआ आवास योजना प्रगति की समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने मनरेगा के तहत निर्माणाधीन अबुआ आवास में स्वीकृति के विरुद्ध मस्टर रोल जनरेट की संख्या कम होने पर नाराजगी जतायी. डीसी ने संबंधित प्रखंडों के बीडीओ को आवास स्वीकृति के अनुरूप मस्टर रोल जेनरेट कर मानव दिवस सृजित करने को कहा. डीसी श्रीमती जाधव ने मानव दिवस का सृजन नहीं होने से आवास के लाभुकों का राइट टू वर्क का अधिकार पूरा नहीं होने को लेकर संबंधित पंचायत सचिव, संबंधित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी व संबंधित बीडीओ पर जुर्माना लगाकर राशि प्राप्त करने का निर्देश दिया.

किशोरी समृद्धि योजना की ली जानकारी :

डीसी श्रीमती जाधव ने सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में लक्ष्य अनुरूप प्रदर्शन को लेकर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता से जानकारी ली. सीडीपीओ डॉ गुप्ता ने शिक्षा विभाग से अध्ययनरत छात्राओं के आवेदन प्रपत्र में अंतर की जानकारी दी. उपायुक्त ने डीइओ जगरनाथ लोहरा से 6,371 अंतर के आवेदन को बैठक कर समाधान करने को कहा. डीसी ने कहा : यह महत्वाकांक्षी योजना है. शत-प्रतिशत छात्राओं को योजना से आच्छादित होनी चाहिए.

विद्यालय-आंगनबाड़ी केंद्र की निगरानी करें बीडीओ- सीओ :

डीसी श्रीमती जाधव ने विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार का संचालन विभाग की ओर से निर्धारित मेन्यू के अनुसार करने को कहा. उन्होंने बीडीओ व सीओ को विद्यालय-आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर निगरानी करने की बात कही. उपायुक्त श्रीमती जाधव ने चास व बेरमो एसडीओ को सभी विकास योजना व सरकार की संचालित योजना-कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया. डीसी ने कल्याण विभाग की समीक्षा क्रम में प्री व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान करने को लेकर सत्यापन व आवंटन की मांग को लेकर पत्राचार करने को कहा. मौके पर डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, चास एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा, बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ समेत सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ, बीपीओ व अन्य मौजूद थे.

इससे पूर्व डीडीसी गिरिजाशंकर प्रसाद ने अबुआ आवास योजना, डॉ बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर आवास योजना, मनरेगा, पीएम जनमन योजना, डोभा, कुआं निर्माण, खेलकूद मैदान निर्माण आदि विकास योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की. सभी प्रखंड को लक्ष्य अनुरूप कार्य करने को कहा. सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत हुए भौतिक सत्यापन के दौरान अयोग्य लाभुकों, मृत लाभुकों के बैंक खाते से पेंशन राशि की वसूली को लेकर कार्रवाई करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें