20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: गोसाईंदासपुर के फोटो पहलवान को प्रथम पुरस्कार

मकर संक्रांति पर नाथनगर प्रखंड के गोसाईंदासपुर स्थित मधु बाबा स्थान में आयोजित दो दिवसीय दंगल का समापन बुधवार को हुआ

प्रतिनिधि, नाथनगर

मकर संक्रांति पर नाथनगर प्रखंड के गोसाईंदासपुर स्थित मधु बाबा स्थान में आयोजित दो दिवसीय दंगल का समापन बुधवार को हुआ. प्रतियोगिता के दूसरे दिन यूपी के गोरखपुर इलाके के पवन पहलवान को नाथनगर गोसाईंदासपुर निवासी फोटो पहलवान ने पटखनी देकर प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया. पिछले दशक से गोसाईंदासपुर के फोटो पहलवान का दंगल में दबदबा रहा है. वहीं, गोसाईंदासपुर के मिथलेश पासवान ने यूपी के इंद्रजीत पहलवान को पटखनी देकर दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया. इसके अलावा प्रतियोगिता में गोरखपुर, बनारस, टीकाकार, गाजीपुर, दिल्ली तथा अन्य जगहों से भी पहलवान पहुंचे थे. वहीं गोसाईंदासपुर के मोनू पहलवान ने बांका निवासी मुस्तकिल पहलवान को पटखनी देकर विजय हासिल किया. इसके अलावा गोसाईंदासपुर के आशीष व अमर पहलवान सबौर बराबरी पर रहे.

प्रतियोगिता में शामिल हुए 32 जोड़ी पहलवान

पूर्व पंसस अशोक कुमार राकेश ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 32 जोड़ी पहलवानों ने भाग लिया. गोलाहु के भुसखारी पहलवान को बेहतर प्रदर्शन के लिए तीसरे स्थान पर रखा गया. मौजूद अतिथियों ने विजेता और उपविजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार और शिल्ड देकर सम्मानित किया. मनोज पहलवान रेफरी थे. मौके पर मिथुन यादव, आशु झा, चंदन कुमार, राजद महासचिव पवन यादव, कैलाश साह सहित सैंकड़ों दंगल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें