मुजफ्फरपुर.
प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उसके तीन बॉडीगार्ड की हत्या मामले में जेल में बंद रणंजय ओंकार को हाइकोर्ट से जमानत मिल गयी है. यह जमानत उसे पटना हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति रमेश चंद्र मालवीय की कोर्ट से मिली है. सीआइडी ने ओंकार को 23 मई की देर रात्रि मुशहरी के माधोपुर से गिरफ्तार कर 24 मई को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की न्यायालय में पेश किया था. बता दें कि बता दें कि लकड़ीढाही में आशुतोष शाही समेत चार लोगों की हत्या की गयी थी. इस कांड में ओंकार बीते 10 माह से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पर तीन लाख रुपए के इनाम की भी घोषणा की गयी थी ..डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है