रविवार को मिला था मृत छात्र का शव
खड़गपुर. आइआइटी खड़गपुर के छात्र शान मलिक की मौत की जांच में कई नये पहलू सामने आये हैं. गत 12 जनवरी को शान का शव आइआइटी के उसके होस्टल के रूम में पाया गया था. पुलिस मौत के मामले की जांच कर रही है. जांच में इससे जुड़ी कई नयी जानकारियां भी सामने आई हैं. ऐसे में प्यार, परीक्षा में खराब नतीजे और उसके हालिया आध्यात्मिक विचारों का विषय सामने आया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाल ही में शांति से कैसे मरें या मरने के बाद स्वर्ग कैसे पायें, इस संबंध में शॉन नियमित रूप से गूगल पर सर्च करता था. उसके मोबाइल और लैपटॉप को खंगालने पर जांचकर्ताओं को इससे जुड़ी सर्च हिस्ट्री मिली है. वह इन मुद्दों पर विभिन्न रिपोर्टें ऑनलाइन खोजकर पढ़ता था.
इतना ही नहीं, इन सभी विषयों पर वह विभिन्न लेखकों से बहस भी करते था. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शॉन की कुछ लेखकों से बहस भी चली थी. जांचकर्ताओं ने अनुमान लगाया है कि शॉन आत्महत्या करके शांतिपूर्वक मरना चाहता था, जांचकर्ताओं का मानना है कि शायद उसी से उसके दिमाग में आत्महत्या की बात आयी होगी. जांचकर्ताओं ने पहले ही उसके मोबाइल और लैपटॉप से डिजिटल नमूने एकत्रित किये गये थे. इन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है