कोलकाता. प्रमुख चाय उत्पादकों के संगठन भारतीय चाय संघ (आइटीए) ने पश्चिम बंगाल सरकार को दार्जिलिंग चाय उद्योग के संदर्भ में एक श्वेत पत्र सौंपा है. पत्र में इस क्षेत्र की चुनौतियों और अवसरों पर प्रकाश डाला गया है. संघ ने बयान में कहा कि आइटीए के अधिकारियों के एक दल ने मंगलवार शाम श्रम मंत्री मलय घटक से मुलाकात कर उन्हें श्वेत पत्र सौंपा. इस पत्र में दार्जिलिंग चाय उद्योग की वर्तमान स्थिति का गहन विश्लेषण प्रदान करने का प्रयास किया गया है. इसमें उत्पादन चुनौतियों जैसे प्रमुख मुद्दों और बाजार की प्रकृति पर भी प्रकाश डाला गया है. आइटीए के अनुसार, पत्र में चाय उद्योग को पुनर्जीवित करने और दीर्घकालिक लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुझाव भी दिये गये हैं. आइटीए ने कहा कि दार्जिलिंग चाय उद्योग न केवल एक आर्थिक संपत्ति है, बल्कि एक सांस्कृतिक विरासत भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है