20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में नहीं है पार्किंग की व्यवस्था

शहर में नहीं है पार्किंग की व्यवस्था

मधेपुरा. शहर में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से आये दिन जाम लगता है. इससे आमलोगों के साथ व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पार्किंग न होने से खरीदार और व्यापारी अपने दोपहिया, चारपहिया वाहनों को दुकानों के सामने खड़ा करते हैं, जिससे हमेशा जाम लगता है. एक दशक पहले तक दो किलोमीटर लंबी एक सड़क के दोनों ओर लगे बाजार तक ही मधेपुरा का कारोबार सीमित था. शहर अब विस्तृत होता जा रहा है. बाजार का आकार भी विशाल होता जा रहा है. आबादी बढ़ रही है. इसके साथ ही शहर में बड़ी और लग्जीरियस गाड़ियों की तादाद में भी इजाफा होता जा रहा है. इसके कारण अन्य बड़े शहर की तरह मधेपुरा में भी पार्किंग बड़ी समस्या बन रही है. अधिकारी व जनप्रतिनिधि उदासीन पार्किंग की व्यवस्था न तो किसी बैंक में और न बाजार में है. प्राइवेट नर्सिंग होम, साइबर, शॉपिंग सेंटर व शहर के बड़े- बड़े प्रतिष्ठानों के सामने जाम लगी रहती है. इस तरह घंटों जाम में रहने के कारण लोग जिले के आलाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को कोसते रहते हैं. ऐसा नहीं है कि प्रशासन इस समस्या से अनजान है. ये हैं जाम प्वाइंट सुभाष चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया व ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा और एडीबी, मेन रोड स्थित सेन्ट्रल बैंक, कर्पूरी चौक, पूर्णिया गोला चौक आदि के सामने तो सुबह से लेकर देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है. मेन रोड पर ही कई ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम और डिपार्टमेंटल स्टोर हैं. जाम के कारण जयपालपट्टी चौक स्थित नर्सिंग होम व एलआईसी कार्यालय के सामने तो पैदल चलने की स्थिति भी नहीं रहती है. क्या करें कि थोड़ी राहत मिले अगर खरीदारी करने मधेपुरा आये हैं, तो अपने चार पहिया वाहन को सड़क के अलावा कहीं और पार्क करने की कोशिश करें. एसएनपीएम स्कूल मैदान, रासबिहारी स्कूल मैदान आदि में भी गाड़ी पार्क की जा सकती है. बाइक को इस तरह लगाये कि इससे आवागमन बाधित न हो. आमतौर पर यह देखा जाता है कि जिस दुकान में हम खरीदारी करते हैं गाड़ी भी ठीक उसके सामने ही लगाते हैं. कृपया ऐसा करने से बचे ताकि अन्य लोगों को असुविधा न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें