सीतामढ़ी. नगर के दीपक स्टोर गली में किराए के मकान में रह रहे एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी है. जिसकी पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के इंदरवा वार्ड नंबर दो निवासी रामबली राम के 22 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार के रूप में की गयी है. मंगलवार की देर रात घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उसी कमरे में बंद कर परिजनों को सूचना दी. बुधवार की सुबह परिजनों के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे तो रुम के बेड पर शव लिटा हुआ था. तत्काल इसकी सूचना मृतक के परिजनों दी गयी. मृतक के पिता आर्मी में कार्यरत हैं. उनके आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मौत की कारण को लेकर वरीय अधिकारी के निर्देश पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला( एसएफएल) की टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, नवीन वर्तमान में एक निजी अस्पताल में कार्यरत था. साथ ही जीएनएम का भी कोर्स कर रहा था. हाल में ही वह जीएनएम की परीक्षा देने बिहार से बाहर गया था. निजी अस्पताल के कर्मी ने बताया कि परीक्षा देकर लौटने के बाद तबीयत बिगड़ने की बात कहकर ड्यूटी पर कम आ रहा था. 12 जनवरी को ड्यूटी पर आने के बाद वह अस्पताल नहीं आया था. पुलिस अभी हत्या या आत्महत्या की गुत्थी अभी नहीं सुलझ पायी है. पिता के आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू होगी. सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है