मधुबन. पिकअप चालकों ने बुधवार को ओवरलोडिंग खत्म कराने की मांग को लेकर श्रीकृष्ण गौशाला के प्रांगण अपनी-अपनी गाड़ी खड़ी करके विरोध प्रकट किया. चालक बबलू कुमार, रवींद्र कुमार, शिवपूजन, बबलू कुमार यादव, भक्कू सिंह, कंचन झा, चंदन गिरी आदि ने बताया कि प्रशासन के द्वारा सख्ती बढ़ाये जाने के बाद ओवरलोडिंग करके वाहन चलाने पर जुर्माना के साथ आर्थिक शोषण किया जा रहा है. माल ढुलाई कराने वाले लिमिट के अंदर लोड करने पर भाड़ा नहीं मिल रहा है. बाजार में मोपेड ठेला जो प्रतिबंधित है. उससे माल की ढुलाई करायी जा रही है. पिकअप व मैजिक चालकों ने जिला प्रशासन से अविलंब इन मोपेड ठेला पर ओवरलोडिंग खत्म कराने की मांग की है. प्रशासन अगर कार्रवाई नहीं करती है.सभी पिकअप चालक प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक विरोध प्रदर्शन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है