20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झंडोत्तोलन, प्रभातफेरी व झांकी प्रदर्शन सहित अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तय

डीएम अलंकृता पाण्डेय व एसपी अरविंद प्रताप सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस को उत्सवी व देश प्रेम के वातावरण में मनाने के लिए बैठक आयोजित की गयी.

जहानाबाद नगर. डीएम अलंकृता पाण्डेय व एसपी अरविंद प्रताप सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस को उत्सवी व देश प्रेम के वातावरण में मनाने के लिए बैठक आयोजित की गयी. बैठक में 26 जनवरी को प्रातः प्रभातफेरी, झंडोत्तोलन, परेड कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन, महादलित टोलों में झंडोत्तोलन, खेलकूद कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के लिए रूपरेखा तय किया गया. गणतंत्र दिवस पर सर्वप्रथम कारगिल चैक पर डीएम व एसपी द्वारा श्रद्धांजलि अर्पण, पूर्वाह्न 08ः50 बजे, गांधी मूर्ति पर माल्यापर्ण, पूर्वाह्न 08ः55 बजे, मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में झंडोत्तोलन पूर्वाह्न 09 बजे, समाहरणालय में झंडोत्तोलन 10ः10 बजे, विकास भवन में 10ः20 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 10ः30 बजे, जिला परिषद कार्यालय में 10ः50 बजे तथा पुलिस केंद्र में झंडोत्तोलन 11 बजे किया जायेगा. गणतंत्र दिवस पर आर्कषक परेड का प्रदर्शन किया जायेगा जिसमें एनसीसी, स्काउट गाइड छात्राएं सहित अन्य विद्यालयों के छात्रों को शामिल कराने का निर्णय लिया गया. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में वाद्य यंत्र की व्यवस्था जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा तथा राष्ट्रगान की प्रस्तुति राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय द्वारा किया जायेगा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर आकर्षक झांकी की प्रस्तुति की जायेगी जिसमें सरकार की महत्वाकांक्षी एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को स्वच्छता पर आधारित, स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य सुविधाएं पर आधारित, जिला शिक्षा पदाधिकारी को मॉडल विद्यालय पर आधारित, मद्य निषेध को शराब के दुष्परिणाम पर आधारित, आईसीडीएस को पालना घर एवं मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र पर आधारित, पीएचइडी को प्रयोगशाला पर आधारित, जिला परिवहन को सड़क सुरक्षा पर आधारित, जिला कल्याण कार्यालय को सामुदायिक वर्कशेड का उपयोग पर आधारित, कृषि को उन्नत खेती पर आधारित, निर्वाचन कार्यालय को वूमन इनरोलमेंट के महत्व पर आधारित, उद्योग को उद्यमियता विकास पर आधारित, मत्स्य को बॉयोफलोग पर आधारित, पशुपालन को मोबाइल वैन का एवं मिट्टी संरक्षण को मिट्टी जांच की सुविधा पर आधारित, विद्युत विभाग को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना एवं स्मार्ट मीटर पर आधारित, बाल संरक्षण को बच्चों को फेंके नहीं हमें दें पर आधारित झांकी प्रस्तुति के लिए सहमति व्यक्त की गयी. सभी कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया कि वैसे पदाधिकारी एवं कर्मी का नाम जिला गोपनीय शाखा में उपलब्ध करायें, जिनके द्वारा कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें