20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. यातायात नियमों की जानकारी के लिए परिवहन विभाग चलायेगा जागरूकता अभियान

जागरूकता अभियान के लिए गाइडलाइन जारी, बेहतर प्रदर्शन करने वाले सेमेरिटन को विभाग करेगा सम्मानित

हाजीपुर. यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं सड़क हादसे पर नियंत्रण को लेकर 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा पखवारा का आयोजन किया जाना है. आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों के बारे में जानकारी देना है. कार्यक्रम को लेकर राज्य परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने पत्र जारी कर विभिन्न गतिविधियों एवं वाहन चालकों पर सख्ती बरतने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है. इसके जरिए आम जनता को सड़क सुरक्षा के संबंध में नियमों और कानून की जानकारी दिया जाना है, ताकि सड़क हादसों को कम किया जा सके.

सड़क सुरक्षा माह जागरूकता कार्यक्रम को लेकर बुधवार को डीटीओ कार्यालयों में सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाई गयी. कार्यालयों में काउंसिलिंग कर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया गया. सभी को बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, नाबालिग को वाहन चलाने की अनुमति नहीं देने, गति सीमा को पार नहीं करने के साथ अन्य यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गयी. सभी लोगों से दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्ति की मदद करने का भी अनुरोध किया गया. कार्यक्रम में डीटीओ धीरेंद्र कुमार, एडीटीटो रूचि प्रिया, मोटरयान निरीक्षक राकेश कुमार, रवि कांत, विकास, प्रिया के अलावा सभी एएसआई एवं सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य उपस्थित रहें.

सड़क सुरक्षा माह के हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम

परिवहन विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार जिले में सड़क सुरक्षा माह के हर दिन अलग-अलग कार्यक्रमों के साथ लोगों को यातायात नियमों से प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पथ निर्माण से जुड़े सभी कार्यालयों, कॉलेज के छात्र-छात्राएं, पेट्रोल पंप डीलरों, अधिकृत वाहन विक्रेता, वाहन प्रशिक्षण स्कूल, ऑटो मोबाइल एसोसिएशन, एनजीओ एवं आम लोगों की सहयोग से अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

गणतंत्र दिवस पर किया जायेगा सम्मानित

डीटीओ ने बताया कि जिले में सड़क सुरक्षा माह के दौरान जागरूकता कार्यक्रमों के साथ थीम बेस्ड विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले तथा हादसा पीड़ितों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन को गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा. बताया गया कि सरकारी दफ्तरों, विद्यालयों, कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन के लिए शपथ दिलाई जाएगी. अभिभावकों से भी शपथ पत्र लिया जाएगा. बस व ऑटो स्टैंड, ड्राइविंग स्कूलों पर सड़क सुरक्षा और नए मोटर वाहन अधिनियम के तहत वाहन चालकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बताया गया कि विभागीय निर्देश के अनुसार एनएच व एसएच पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा. हेलमेट, सीटबेल्ट, ओवर स्पीडिंग, नाबालिग का वाहन चलाना, फिटनेस, परमिट, प्रदूषण जांच, प्रेशर हॉर्न या मल्टी ट्यून हॉर्न आदि की जांच करने के साथ ही अन्य नियमों के संबंध में लोगों को जानकारी दी जानी है. सड़क सुरक्षा नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी किया जाना है. इसके तहत जिले में मुख्य स्थानों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता होर्डिंग लगाई जाएंगी. पूरे महीने रेडियो चैनलों पर सड़क सुरक्षा पर बने जिंगल का प्रसारण किया जाएगा. जिले में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर उनकी मरम्मत तथा सुधार के उपाय किए जाएंगे.

चालकों के लिए लगाया जायेगा स्वास्थ्य जांच शिविर

डीटीओ ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान बस, ऑटो और ट्रक चालकों के लिए स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर लगाया जाएगा. जरूरतमंद ड्राइवरों को मुफ्त में चश्मा दिया जाएगा. शिविर में नेत्र जांच और अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी दी जाएंगी. रक्तदान शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों को ब्लड मिल सके, इसके लिए भी लोगों में जागरूकता फैलाया जाएगा. सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों के बचाव के लिए प्री-हॉस्पिटल प्रशिक्षण और सीपीआर सिखाने के लिए नुक्कड़ नाटक व अन्य माध्यमों से जागरूकता फैलाई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें