राजापाकर . रानीपोखर टीओपी के रानी पोखर चौक के समीप स्थित जदयू नेता की मोबाइल दुकान का शटर काटकर चोरों ने लाखों रुपये के मोबाइल फोन की चोरी कर ली. बुधवार की सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही रानीपोखर टीओपी की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. दुकान में हुई चोरी की घटना पास के एक दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गयी है. जानकारी के अनुसार जदयू नेता संजीव चौरसिया की रानी पोखर चौक के समीप चंदन मोबाइल, दुकान है. मंगलवार की रात करीब तीन बजे के करीब कार से आये चोरों ने दुकान का शटर काटकर दुकान में ग्राहकों के रिपेयरिंग के लिए रखा लगभग एक लाख रुपये का मोबाइल, पांच हजार रुपये नकद, चार्जर, हेडफोन, ब्लूटूथ, हार्ड डिस्क एवं 20 नये मोबाइल सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली. बुधवार की सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने आया तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही टीओपी प्रभारी रानी पोखर गुंजन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. जदयू नेता के पुत्र चंदन कुमार ने बताया कि पांच साल पहले भी दुकान से मोबाइल की चोरी हुई थी. पुलिस ने काफी देर तक घटनास्थल पर जांच की.
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई पूरी घटना
जदयू नेता के मोबाइल दुकान में हुई चोरी की घटना पास में स्थित गुप्ता स्वीटस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गसी. सीसीटीवी में रात्रि 2.52 मिनट में एक कार दुकान के समीप रुकती हुई दिखती है. वहीं 3:15 बजे में उस कार से चोर भाग निकलने हैं. करीब 23 मिनट में चोरों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया. चोरी की घटना के बाद एक ओर जहां आक्रोशित लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए गश्ती की मांग कर रहे हैं, वहीं टीओपी की पुलिस संसाधनों का रो रही है. टीओपी प्रभारी के अनुसार संसाधनों की काफी कमी है. गश्ती के दौरान गाड़ी भी नहीं. इस वजह से गश्ती में परेशानी होती है. मालूम हो कि रानीपोखर मीरपुर पताढ़ पंचायत के अंतर्गत आता है. यह पंचायत सूबे के डीजीपी विनय कुमार की गृह पंचायत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है