गोड्डा पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. पकड़ाया साइबर ठग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेलोलिया गांव का है. जानकारी के अनुसार साइबर ठग कई माह से साइबर ठगी कर रहा था, जिसकी भनक पुलिस को लग रही थी. पकड़ाये युवक का नाम सोनू कुमार मंडल है. पुलिस के अनुसार कई महीनों से आरोपी साइबर ठगी की घटना में संलिप्त था. एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी. बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची, तो युवक पीछे के दरवाजे से भागने की कोशिश करने लगा. तभी पुलिस ने पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब युवक से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने साइबर ठगी की बात को स्वीकारा. उसने बताया कि वह साइबर ठगी के पैसे से ही बुलेट बाइक खरीदा है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही साइबर ठगी में इस्तेमाल सिम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, डेबिट कार्ड भी जब्त किया है. वहीं बुधवार को अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक कुमार गौरव, सदर प्रभाग इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, मुफस्सिल थाना प्रभारी कृष्णा साह, तकनीकी शाखा और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
साइबर ठगी के मामले में जा चुका है जेल
जानकारी हो कि पकड़ा गया युवक साइबर ठगी के मामले में जेल जा चुका है. बीते एक साल पहले भी जनवरी के महीने में युवक को साइबर ठगी के मामले में जेल भेजा गया था. जेल से छूटने के बाद भी इसी धंधे में संलिप्त था, जिसको पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है