22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण इलाके में स्वरोजगार को लेकर गरुडा एचडी फैक्ट्री का हुआ शुभारंभ

उक्त फैक्ट्री खुलने से इलाके के मजदूर एवं छोटे कारोबारियों में खुशी की लहर है

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए गरुडा एचडी फैक्ट्री का शुभारंभ किया गया. उक्त फैक्ट्री खुलने से इलाके के मजदूर एवं छोटे कारोबारियों में खुशी की लहर है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को बोबिल पंचायत के हनुमान नगर गांव में लक्ष्मी देवी के सौजन्य से उक्त फैक्ट्री खोला गया. उक्त फैक्ट्री का शुभारंभ गुरुडा एचडी फैक्ट्री के सह संचालक सेवानिवृत एसआई उमेश मंडल, सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार मिश्रा, पंसस प्रतिनिधि मनोज रजक एवं समाजसेवी ऋषभ कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी ऋषभ कुमार ने ग्रामीण क्षेत्र में हुई इस पहल की जमकर सराहना करते बताया कि नारी सशक्तिकरण का पहला उदाहरण बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में देखने को मिला. उक्त फैक्ट्री में मुर्गा का चूजा तैयार की जाएगी एवं तैयार चूजा को डिमांड के आधार पर आसपास के जिले को आपूर्ति की जायेगी. इस संबंध में फैक्ट्री की संचालक लक्ष्मी कुमारी ने बताई की एचडी जीवों के अंडे को सुरक्षित और नियंत्रित वातावरण में रखा जाता है ताकि वह सुरक्षित रूप से हैचिंग कर चूजा तैयार कर सकें. उक्त प्रकिया आमतौर पर मुर्गी या अन्य जीवों के प्रजनन के लिए उपयोग की जाती है. इसमें विशेष उपकरण और तकनीक का उपयोग किया जाता है ताकि अंडों को सही तापमान आद्रता और अन्य परिस्थितियों में रखा जा सके. इसके अलावे इन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में नए उद्योग की स्थापना से गरीब, बेरोजगार, शिक्षित युवा, युवतियों को स्वरोजगार का अवसर एवं छोटे छोटे कारोबारी को लाभान्वित करने में काफी मददगार साबित होगी. मौके पर पूर्व सरपंच बिंदेश्वरी साह, पूर्व पंसस योगेश कुमार, सुबोध कुमार, प्रमोद कुमार, जब्बार आलम, झक्कास सिंह, दीप नारायण साह, मोहम्मद जलील उद्दीन समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें