पसराहा. मड़ैया थाना क्षेत्र के मड़ैया बाजार के समीप बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सामने आ रहे बाइक सवार को रौंद दिया. जिसके कारण बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी युवक को इलाज के लिए परिजनों ने भागलपुर ले गये जहां इलाज के दौरान युवक की मौत भागलपुर में हो गयी. बताया जाता है कि वैसा निवासी सुनील यादव के पुत्र विजय कुमार बाइक से मड़ैया बाजार से वापस घर जा रहा था. इसी दौरान मड़ैया थाना के समीप कब्रिस्तान परबत्ता की ओर से आ रही बालू लोड ट्रैक्टर ने रौंद दिया. जख्मी हालत में स्थानीय लोगों की मदद से युवक को इलाज के लिए भागलपुर पहुंचाया गया. लेकिन भागलपुर में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि विजय मैट्रिक का छात्र था. घटना के बाद वैसा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. विजय कुमार दो भाइयों में छोटा भाई था. मड़ैया थानाध्यक्ष मो फिरदौस ने बताया कि बाइक सवार युवक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है